Advertisement
अंजुमन इस्लामिया की अगुवाई में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, सरकार की आमद मरहबा से गूंजा शहर
लोहरदगा : ईद मिलादुन्नवी के मौके पर जिले में अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में मुख्य जुलूस शहर के जामा मस्जिद से निकला गया. जुलूस की अगुवाई अंजुमन इस्लामिया के नाजिमे आला हाजी जब्बारूल, सचिव फिरोज अंसारी राही, अध्यक्ष फहीम कुरैशी, सैयद खालिद शाह, हाजी अफसर कुरैशी, जामा मस्जिद के इमाम शमीम अहमद रजवी आदि ने […]
लोहरदगा : ईद मिलादुन्नवी के मौके पर जिले में अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में मुख्य जुलूस शहर के जामा मस्जिद से निकला गया. जुलूस की अगुवाई अंजुमन इस्लामिया के नाजिमे आला हाजी जब्बारूल, सचिव फिरोज अंसारी राही, अध्यक्ष फहीम कुरैशी, सैयद खालिद शाह, हाजी अफसर कुरैशी, जामा मस्जिद के इमाम शमीम अहमद रजवी आदि ने की.
जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर बड़ा तालाब, अमला टोली चौक, कुरैशी मोहल्ला, तैगी नगर चौक होते हुए टिपू सुलतान चौक, सोमवार बाजार, पावरगंज होते, कोट रोड, न्यू रोड, शास्त्री चौक, थाना टोली, लहेरी मोहल्ला, अपर बाजार होते हुए जामा मस्जिद आकर सलातो सलाम व दुआ के साथ समाप्त हुआ. इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, इस्लाम जिंदाबाद आदि के नारे लगाये.
जुलूस ए मोहम्मदी में थाना टोली, अंजुमन मोहल्ला, न्यू रोड मिल्लत कॉलोनी, कुरैशी मुहल्ला, बांग्ला आजाद बस्ती, इस्लाम नगर, रहमत नगर, राहत नगर सहित विभिन्न मुहल्लों के जुलूस शामिल हुए. मौके पर नेहाल कुरैशी, फारुक कुरैशी, फिरोज शाह, मौलाना रियाजुद्दीन, अफरोज कुरैशी सहित काफी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए. इधर रबी उल अव्वल शरीफ के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया.
इसमें अंजुमन इस्लामिया हिरही, अंजुमन इस्लामिया कैमो महुआ टोली, अंजुमन इस्लामिया मन्हो, अंजाम अंजुमन इस्लामिया कुजरा के तत्वावधान में पूरे जोशो-खरोश के साथ अपने-अपने गांव से जुलूस ए मोहम्मदी लेकर विभिन्न रास्तों से होते हुए भोक्ता बगीचा मैदान मेला टांड़ पहुंचे. वहां पहुंच कर जुलूस जलसे के रूप में बदल गया.
वहां उलेमा ए एकराम ने पैगंबर साहब की जीवनी से लोगों को अवगत कराया.जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग, नौजवानों ने भाग लिया. मौके पर महफूज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मुस्ताक अंसारी, महबूब अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, अयूब अंसारी, सयुब अंसारी, एजाज अंसारी, इस्राइल अंसारी, फैयाज अंसारी, आलमीन अंसारी, नुसरत अंसारी, हकीमुल अंसारी, शकूर अंसारी, सफदर अंसारी, मजीद अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement