28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 नवंबर को पारा शिक्षक मोरहाबादी, रांची पहुचेंगे

लोहरदगा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के प्रांगण में महबूब हजाम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के सभी पारा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे. बैठक में जिलाध्यक्ष जसीम अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार के साथ आठ नवंबर को विफल होने के बाद 15 नवंबर को […]

लोहरदगा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के प्रांगण में महबूब हजाम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के सभी पारा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे. बैठक में जिलाध्यक्ष जसीम अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार के साथ आठ नवंबर को विफल होने के बाद 15 नवंबर को सभी पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे. झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों को स्थायी करने, वेतनमान की घोषणा करते हैं, तो जिंदाबाद का नारा लगेगा. और घोषना नहीं होती है तो मुर्दाबाद के साथ काला झंडा दिखाया जायेगा.
मौके पर सुबोध साहू ने कहा कि पारा शिक्षकों को तैयार रहना होगा. जिला सचिव लाल उमाशंकर नाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी पारा शिक्षकों को बांटने का काम कर रहे हैं, लेकिन उनका मंसूबा कामयाब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम एक हैं, एक रहेंगे. अपनी सेवा स्थायी करा के रहेंगे.
उन्होने कहा कि झारखंड सरकार यदि 15 नवंबर को घोषणा नहीं करती है, तो 16 नवंबर को पारा शिक्षक घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम रांची में करेंगे. कार्यक्रम सत्ता पक्ष के विधायक के आवास के समकक्ष किया जायेगा तथा चुनाव के क्रम में विधायक, सांसद का गांव में भी विरोध किया जायेगा. बैठक में हसन अंसारी, साधु उरांव, सुबोध साहू, विशेषण भगत, अवधेश शर्मा, मुस्ताक अनवर, सोहराई उरांव, प्रयाग साहू, संजय सिन्हा, शफीक अंसारी, राजाउल्ल रहमान, जयनारायण महतो, लाल सत्येन्द्र नाथ शाहदेव, दिगंबर मिश्रा, दीपक कुमार पांडेय, विजय सिंहा, वजीर अंसारी, नारायण भगत, सोमरा उरांव, शनि उरांव, प्रमिला भगत, पुष्पा खलखो, जयारानी, उमेश शाह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें