28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक सभी योजनाओं को हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप पूरा करें : हनुमंत कोनडीबा जेनडागे

लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान एवं नीति आयोग के सूचकांकों को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिले में चल रहे क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा भारत सरकार के केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय सहायक सचिव हनुमंत कोनडीबा जेनडागे एवं उपायुक्त विनोद कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जीवन ज्योति […]

लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान एवं नीति आयोग के सूचकांकों को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिले में चल रहे क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा भारत सरकार के केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय सहायक सचिव हनुमंत कोनडीबा जेनडागे एवं उपायुक्त विनोद कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर बिजली एवं मिशन इन्द्रधनुष योजना के साथ-साथ नीति आयोग के अन्तर्गत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन सहित अन्य सूचकांकों पर गहन समीक्षा की.
मौके पर सहायक सचिव हनुमंत कोनडीबा जेनडागे ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत भारत सरकार ने जिले के 154 चयनित गांव में शिविर के माध्यम से इन सभी सातों योजनाओं के शत प्रतिशत आच्छादन के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों को सख्त निदेश देते हुए कहा कि गांव में शेड्यूल के अनुसार शिविर आयोजित कर शत प्रतिशत लोगों को इन सभी योजनाओं का लाभ दें. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 अगस्त तक सभी योजनाओं को हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत इन योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचायें.
मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जिले के चयनित गांवों में हर-हाल में ससमय योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने एवं योजना के सफल संचालन को लेकर जबावदेही के साथ कार्य पूर्ण करने की बात कही. उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसा नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त शशिधर मंडल, अंचलाधिकारी भंडरा नितिन शिवम गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, एलडीएम, सीएस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
आदिवासी जन उत्थान अभियान की समीक्षा बैठक समाहरणालय में हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी गैस एजेंसियों को आगामी 30 जुलाई तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभुकों का शतप्रतिशत केवाईसी पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने गैस एजेंसी के द्वारा मात्र 50 प्रतिशत केवाईसी किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 30 तक लक्ष्य की पूर्ति नहीं हुई, तो लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने सभी गैस एजेंसियों को केवाइसी कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने की बात कही, ताकि उन्हें उसका हक मिले और जिला प्रशासन का लक्ष्य भी पूरा हो. डीसी श्री कुमार ने निर्देश दिया कि सभी अंचल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी गैस वितरक से समन्वय बनाकर लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें. बैठक में उप विकास आयुक्त शशिधर मंडल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव नीरज सहित अन्य विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें