21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की मंशा योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिले

कुड़ू (लोहरदगा) : ग्राम स्वराज अभियान फेज टू के तहत प्रखंड के चयनित 34 गांवों में भारत सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों का हाल जानने के लिए दोबा गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया था . विशेष शिविर में पहुंचे रसायन तथा उर्वरक विभाग भारत सरकार के सहायक सचिव हनुमंत कोनडिबा जेनडागे विकास […]

कुड़ू (लोहरदगा) : ग्राम स्वराज अभियान फेज टू के तहत प्रखंड के चयनित 34 गांवों में भारत सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों का हाल जानने के लिए दोबा गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया था . विशेष शिविर में पहुंचे रसायन तथा उर्वरक विभाग भारत सरकार के सहायक सचिव हनुमंत कोनडिबा जेनडागे विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली . सहायक सचिव ने प्रखंड प्रशासन द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की .
बताया जाता है कि ग्राम स्वराज अभियान के दोबा मध्य विद्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया था. ग्राम स्वराज अभियान के तहत भारत सरकार के द्वारा चलायी जा रही सात योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया गया था. सहायक सचिव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 40 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. स्टॉल में बताया गया कि महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. सिंगल विंडो सेंटर के स्टॉल में बताया गया कि किसानों को नि:शुल्क बीज का वितरण किया जा रहा है.
बैंकर्स के स्टॉल में बैंक अॉफ इंडिया तथा ग्रामीण बैंक के द्वारा स्टॉल लगाया गया था. बैंक अॉफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि दोबा गांव के सभी परिवारों का खाता खोला गया है. ग्रामीण बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक प्रतिभा कुमारी ने बताया कि बैंक के द्वारा सभी ग्रामीणों का खाता खोला जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, उजाला योजना के तहत लाभुकों को एलइडी बल्ब तथा ट्यूब लाइट दिया जा रहा है. सामान्य शाखा कुड़ू अंचल के द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन समेत अन्य आवेदन लिया जा रहा था. सहायक सचिव ने ग्रामीणों से जानकारी ली कि जीवन ज्योति बीमा योजना कराया है कि नहीं.
फसल बीमा हो रहा है या नहीं. सहायक सचिव को ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है. मौके पर बीडीओ राजश्री ललिता बाखला, कुड़ू सीओ रविश राज सिंह, भंडरा सीओ नितिन शिवम गुप्ता, सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे, एलडीएम रविकांत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुलामी होरो, डॉ राजमोहन खलखो, किशोर उरांव, प्रदीप कुमार तिवारी, सीताराम उरांव, नंदकिशोर उरांव, देवकांत उरांव, बीपीओ नितलेन्द कुमार, सुनीला कुमारी, जेनेट केरकेट्टा, गौरव गौरिश, सीताराम रविदास , विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मुरली मनोहर प्रसाद, कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुशील तिगगा, मनीष कुमार, राजकिशोर महतो, मुखिया आशामनी उरांव, बंदे उरांव, रजनी उरांव, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक नितलेन्द कुमार समेत कई लोग मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें