लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने विभिन्न विभागों की समीक्षा कर योजनाओं को गुणवतापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, एनआरइपी अभियंता, भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जेई को स्पष्टीकरण करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने स्पष्ट कहा कि अधिकारियों के द्वारा योजना का सफल क्रियान्वयन नहीं होने से जिले में विकास बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि संचालित विकास योजनाओं को ससमय पूरा करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बैठक के दौरान डीसी विनोद कुमार ने विद्यालय में शौचालय एवं चापानल लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल के लिए चापाकल लगाने को लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया.
बैठक में बताया गया कि डीएमएफटी के तहत पेशरार गांव में चापाकल अधूरा रहने पर नाराजगी जतायी एवं एक सप्ताह के अंदर चापाकल लगाने का निर्देश दिया. बैठक में कुडू स्थित माराडीह गांव में स्टेडियम निर्माण के लिए निविदा निकालने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में आइटीडीए के तहत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी तथा योजना को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीपीओ महेश भगत सहित जिले के तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.