24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जविप्र विक्रेताओं के साथ की बैठक

सेन्हा(लोहरदगा) : प्रखंड सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई. बैठक में श्री कुमार ने ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत चयनित ग्रामों में शत प्रतिशत उज्ज्वला गैस योजना से लाभुकों को 15 अगस्त तक आक्षादित करने हेतु डीलरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि योजना […]

सेन्हा(लोहरदगा) : प्रखंड सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई. बैठक में श्री कुमार ने ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत चयनित ग्रामों में शत प्रतिशत उज्ज्वला गैस योजना से लाभुकों को 15 अगस्त तक आक्षादित करने हेतु डीलरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि योजना से छूटे लाभुकों का सर्वेक्षण कर निर्धारित समय तक किसी भी हालत में कार्य पूरा करना है. उन्होंने कहा कि अगले माह से हर हाल में 10 तारीख तक राशन का उठाव कर लेना है. साथ ही दुकानों पर बोर्ड व स्टॉक डिश-प्ले निश्चित रूप से होना चाहिए.

यह देखने में नहीं आना चाहिए कि दुकान बिना पूर्व सूचना के बंद रहें. यदि ऐसा पाया गया, तो कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि राशन कटौती की काफी शिकायतें मिल रही है. इसमें सुधार करेें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई के साथ अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने डीलरों को कहा कि अयोग्य लाभुकों का नाम सूची से हटाये. अगले माह से डीलरों को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उन्होंने सिर्फ योग्य लाभुकों को राशन वितरण किया है, किसी भी अयोग्य लाभुकों को नहीं. उन्होंने बताया कि ई पोश मशीन में केरोसिन व चीनी की दर में जो गड़बड़ी है, उसे अगले माह से सुधार दिया जायेगा. बैठक में अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल रंजन भगत, सहायक गोदाम प्रबंधक सत्यकाम श्रीवास्तव समेत अन्य डीलर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें