लोहरदगा : जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला इंटर कॉलेज बैडमिंटन कोर्ट में किया गया. सब जूनियर बालक सिंगल में तुषार पौराणिक ने प्रवीण किस्पोट्टा को 21-9, 21-13 से हरा कर विजेता बने़ सब जूनियर डबल बालक में सौरभ कुमार और निशांत उरांव की जोड़ी ने रक्षित कुमार और विकास की जोड़ी को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया़
Advertisement
इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
लोहरदगा : जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला इंटर कॉलेज बैडमिंटन कोर्ट में किया गया. सब जूनियर बालक सिंगल में तुषार पौराणिक ने प्रवीण किस्पोट्टा को 21-9, 21-13 से हरा कर विजेता बने़ सब जूनियर डबल बालक में सौरभ कुमार और निशांत उरांव की जोड़ी […]
बालिका सिंगल में तरन्नुम परवीन ने सृष्टि रानी को हराया. बालिका डबल में तरन्नुम परवीन तथा सृष्टि रानी की जोड़ी ने सृष्टि साहू और निलीशा को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. बालक सिंगल में ऋषभ उरांव ने शिवेश पांडे को हराया़ वहीं बालक डबल्स में ऋषभ उरांव व श्रेय भगत की जोड़ी ने नवीन कुमार भगत तथा विस्वान की जोड़ी को हराया. टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डालसा के सचिव लक्ष्मीकांत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में रोज सुधार की आवश्यकता होती है़ जो रनर होता है वही मेहनत के बदौलत वीनर भी होता है और जो विनर होता है, उसे अपनी पोजीशन बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयास करना होता है.
उन्होंने बताया कि लोहरदगा बैडमिंटन एसोसिएशन लगातार अपने प्रयास से बैडमिंटन के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर गणेश प्रसाद ने कहा कि स्कूली टूर्नामेंट में भाग लेने वाले बच्चे राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं.
खेल के क्षेत्र में भी करियर है सिर्फ हमें लगन से खेल को अपनाना होगा. एसोसिएशन के सचिव मलय दत्ता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए रोज अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया. आज के टूर्नामेंट में रनर और विनर को मोमेंटो, सर्टिफिकेट व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के मुरारी गोस्वामी, नसीम अख्तर, अरुण राम, गुलाम मुर्तुजा, जगनंदन पौराणिक, वाहिद अंसारी, सत्यम उराव, हंसराज कच्छप आदि
उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement