किस्को,लोहरदगा : स्त्री स्वाभिमान ने सेनेटरी नैपकिन पैड यूनिट का शुभारंभ किस्को प्रखंड में किया. उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन पैड यूनिट का उद्घाटन होने से महिलाओं को काफी कम कीमत पर नैपकिन उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि महावारी के बारे में सभी परिवारों को अपनी बेटियों को पूरी जानकारी देनी चाहिए ताकि बालिकाएं महावारी के समय उचित कदम उठा सके और नि:संकोच नैपकिन पैड का इस्तेमाल कर सके. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित महिला शिक्षकों से कहा कि माहवारी के बारे में अपने बच्चों को खुल कर पूर्ण जानकारी दें. उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों के साथ-साथ इस बाबत अपने बेटों के साथ भी खुल कर बात करें तथा उनके प्रश्नों का सही जवाब दें, ताकि उनमें किसी तरह का पूर्वाग्रह ना विकसित हो.
उपायुक्त ने स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को सेनेटरी पैड के बारे जागरूक करने के लिए संबंधित विभागों के साथ-साथ गांव में आशा वर्कर, लेडी हेल्थ विजिटर, एएनएम, आंगनबाड़ी वर्कर, सुपरवाइजर, महिला शिक्षक, महिला मुखिया, डॉक्टर, सक्षम युवाओं व एनजीओ प्रतिनिधियों को शामिल कर जागरूकता लाने का आह्वान किया. डीसी ने बताया कि इस यूनिट से प्रशासन सेनेटरी नैपकिन पैड खरीदेगा, जिन्हें स्कूल में छात्राओं के बीच नि:शुल्क वितरित किया जायेगा. इसके साथ-साथ स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म व स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जायेगा. आंगनबाड़ी वर्कर और आशा वर्कर इस कार्य में विशेष तौर पर शामिल होकर प्रसार करेगी. बताया गया कि प्रत्येक माह एक हजार बच्चियों के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जायेगा. मौके पर डीएसी रेणुका तिग्गा, सीडीपीओ निर्मला कुमारी कर्ण, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन, सोनी कुमारी, संगीता साहू, सपना सिंह, इंदू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.