27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लोहरदगा : नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जिले के उपायुक्त विनोद कुमार ने लोगों को कहा कि थोड़ी सी सावधानी से हम अपनी जिंदगी बचा सकते हैं. हमेशा यातायात नियमों का पालन करें. एसपी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है. हमेशा […]

लोहरदगा : नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जिले के उपायुक्त विनोद कुमार ने लोगों को कहा कि थोड़ी सी सावधानी से हम अपनी जिंदगी बचा सकते हैं. हमेशा यातायात नियमों का पालन करें. एसपी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है. हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें.

हेलमेट का उपयोग पुलिस से बचने के लिए नहीं, अपनी जिंदगी बचाने के लिए करें. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, सार्जेंट संजय कुमार, शिक्षक राहुल कुमार सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर कई प्रतियोगिता हुई. विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम सुरेश नगेशिया, नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, द्वितीय रिमझिम कुजूर, उर्सुलाइन कांवेंट उच्च विद्यालय, तृतीय सुमन टोप्पो, नदिया हिंदू उच्च विद्यालय. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम श्वेता

महतो उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, द्वितीय दिनाशिया अकरम, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, तृतीय लिवेन मिंज +2नदिया हिंदू उच्च विद्यालय. क्विज में प्रथम अंकित शाहदव लाल इन्द्रजीत नाथ शाहदेव, द्वितीय शब्बा प्रवीण उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, तृतीय पार्वती कुमारी, +2नदिया हिंदू उच्च विद्यालय,जूनियर क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम अलरेयान खान रा.म. विद्यालय, द्वितीय मधु साहू उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, तृतीय जागृति ज्योति साहू,

उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम फरदीन खान, इस्लामिया विद्यालय लोहरदगा, द्वितीय नुमान रईस रा. म. विद्यालय लोहरदगा, तृतीय सुप्रिया सिंह, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रितिका गुप्ता, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, द्वितीय ईसा इलिया कच्छप, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, तृतीय इमरान अंसारी, इस्लामिया उर्दू म वि लोहरदगा.

2018 तक झारखंड के गांवों में 24 घंटे िमलेगी बिजली
मई के अंतिम सप्ताह सिंदरी कारखाना, पावर प्लांट एम्स व प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास, आयेंगे पीएम
चार मंत्री व दो सांसद भी मंच पर थे मौजूद
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, धनबाद सांसद पीएन सिंह और देवघर विधायक नारायण दास मंच पर मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दिया. मौके पर विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, उद्योग सचिव सुनील कुमार वरनवाल, उद्योग निदेशक के रवि कुमार, संताल परगना डीआइजी अखिलेश झा सहित देवघर के एसपी और दुमका व गोड्डा के डीसी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें