लोहरदगा : नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जिले के उपायुक्त विनोद कुमार ने लोगों को कहा कि थोड़ी सी सावधानी से हम अपनी जिंदगी बचा सकते हैं. हमेशा यातायात नियमों का पालन करें. एसपी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है. हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें.
हेलमेट का उपयोग पुलिस से बचने के लिए नहीं, अपनी जिंदगी बचाने के लिए करें. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, सार्जेंट संजय कुमार, शिक्षक राहुल कुमार सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर कई प्रतियोगिता हुई. विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम सुरेश नगेशिया, नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, द्वितीय रिमझिम कुजूर, उर्सुलाइन कांवेंट उच्च विद्यालय, तृतीय सुमन टोप्पो, नदिया हिंदू उच्च विद्यालय. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम श्वेता
महतो उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, द्वितीय दिनाशिया अकरम, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, तृतीय लिवेन मिंज +2नदिया हिंदू उच्च विद्यालय. क्विज में प्रथम अंकित शाहदव लाल इन्द्रजीत नाथ शाहदेव, द्वितीय शब्बा प्रवीण उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, तृतीय पार्वती कुमारी, +2नदिया हिंदू उच्च विद्यालय,जूनियर क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम अलरेयान खान रा.म. विद्यालय, द्वितीय मधु साहू उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, तृतीय जागृति ज्योति साहू,
उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम फरदीन खान, इस्लामिया विद्यालय लोहरदगा, द्वितीय नुमान रईस रा. म. विद्यालय लोहरदगा, तृतीय सुप्रिया सिंह, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रितिका गुप्ता, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, द्वितीय ईसा इलिया कच्छप, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, तृतीय इमरान अंसारी, इस्लामिया उर्दू म वि लोहरदगा.