कुडू/लोहरदगा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखदेव भगत इंटरमीडिएट स्टेट टॉपर रानी तरन्नुम को उसके पैतृक गांव चिरी पहुंच कर सम्मानित किया. चीरी स्थित आवास में श्री भगत ने रानी तरन्नुम को शॉल, पुस्तक तथा अन्य उपहार भी दिये. मौके पर रानी तरन्नुम के परिवार के दादी, नानी, माता-पिता, भाई-बहनों से भी मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि एक मध्यम वर्गीय परिवार की छात्र ने राज्य में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है.
कड़ी मेहनत तथा लगन से ही यह मुकाम हासिल की गयी है. हम इनकी मेहनत और जज्बे को बधाई देते हैं. और शुभकामना देते हैं कि आगे भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन अपने परिवार तथा जिला का नाम रोशन करे. उन्होंने कहा कि रानी तरन्नुम को पढ़ाई लिए किसी प्रकार की परेशानी में वे सहयोग करेंगे. मौके पर उपहार स्वरूप श्री भगत ने 5000 रुपये नगद राशि भी दिये.
जिला सचिव जफर खान ने कहा कि रानी तरनूम ने जिस हालत में यह उपलब्धि हासिल किया वह बधाई के पात्र है.मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शमसेर आलम, राजेश ठाकुर, रविंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, सूर्य कांत शुक्ला, जिलाध्यक्ष साबिर खान, साहिद अहमद, कवंलजित सिंह, कुणाल अभिषेक, नेसार अहमद, प्रभात भगत, जफर खान, सामूल अंसारी, नंदु शुक्ला, सागर वर्मा, एजा ज मल्लिक, फुलदेव उरांव, मो जाकिर अंसारी, नंदा उरांव, महताब आलम, हाजी सदरुल, मनोज सोन तिर्की समेत रानी के परिजन मौजूद थे.