कांडी : रंगदारी नहीं मिलने से नाराज छह अपराधियों ने सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदार के मुंशी राहुल पासवान को गोली मार दी. यह घटना गुरुवार को कांडी थाना क्षेत्र के सतबहिनी झरना तीर्थस्थल के मेनगेट के पास घटी. अग्रवाल कंपनी की ओर से खरसोता से कसनप मोड़ तक कराये जा रहे सड़क निर्माण स्थल पर दोपहर करीब एक बजे दो बाइक से आये छह अपराधियों ने फायरिंग की.
इसी क्रम में एक गोली मुंशी को जा लगी. साइट इंचार्ज मनीष पांडेय ने घायल मुंशी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर अमित कुमार ने ऑपरेशन कर पीठ में लगी गोली निकाल दी. घटना के बाद सड़क निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है़