28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार कर भी लोगों के लिए विजेता रहा लोहरदगा

गोपी कुंवर लोहरदगा : चार दिवसीय ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बीएस कॉलेज स्टेडियम में सात फरवरी को हुआ. फाइनल मैच में कोलकाता ने लोहरदगा को मैच के अंतिम ओवर में तीन विकेट से पराजित कर ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. […]

गोपी कुंवर

लोहरदगा : चार दिवसीय ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बीएस कॉलेज स्टेडियम में सात फरवरी को हुआ. फाइनल मैच में कोलकाता ने लोहरदगा को मैच के अंतिम ओवर में तीन विकेट से पराजित कर ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.

इस मैच में हार कर भी लोहरदगा लोगों के लिए विजेता रहा.टूर्नामेंट में भाग लेने आयी टीमों में राष्ट्रीय व रणजी स्तर के दिग्गज क्रिकेटरों का खेल जिले के खिलाड़ियों व दर्शकों को देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में विजयी टीम को दो लाख 51 हजार रुपये नकद तथा रनिंग गोल्ड कप ट्रॉफी मुख्य अतिथि ने दिया. वहीं उपविजेता टीम को एक लाख 51 हजार रुपये नकद राशि दी गयी. टूर्नामेंट के समापन के पश्चात स्कूली छात्राओं एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.

मौके पर राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचु, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत, पूर्व आइपीएस अधिकारी डाॅ अरुण उरांव, पूर्व मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव, दुर्गेश साहू, संजय साहू, हर्षित साहू, उपायुक्त विनोद कुमार,

एसपी राजकुमार लकड़ा, एसी रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राजमहेश्वरम, एसडीपीओ अरविंद वर्मा, सीओ अनुराग तिवारी, सार्जेंट संजय कुमार, प्रो लोहरा उरांव, अशोक यादव, सुखैर भगत, ओमप्रकाश सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का, राजकिशोर महतो, दिनेश अग्रवाल, मनोज जायसवाल, राजेश रूद्रा, पंकज लाल गुप्ता, पी करमाकर, मनोरमा एक्का, धंनजय कांस्यकार, राजेश महतो, आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, रितेश प्रताप सिंह, रामू साहू, अवधेश मित्तल, अजय कुमार सिन्हा, ब्रजबिहारी प्रसाद, शकील अहमद, अब्दुल जब्बार, दयानंद अग्रवाल, नेयाज मल्लिक, प्रवीण प्रसाद, प्रदीप विश्वकर्मा, फजल अब्बास, सुकेश शर्मा, अभय वर्मा, संदीप गुप्ता, निशित जायसवाल, सिस्टर पुष्पा, बड़े, साबीर खान, वकील खान, कुणाल अभिषेक, शाहिद अहमद बेलू, माजीद अहमद माजू, आलोक साहू, अजय प्रसाद, दुर्गा प्रजापति, मुकेश दुबे, कमलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी गंगा राम ठाकुर, निखिल बर्मन, नितेश कुमार, नरेन राज, अभय सिंह, संदीप मिश्रा, जबारूल, बंटू जायवाल, पप्पू जायसवाल, अरविंद जायसवाल, अखिलेश मिश्रा सहित विभिन्न जिलों के क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा आसपास के जिलों के क्रिक्रेट प्रेमी मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुके देकर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें