28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजजा महिला के लिए अध्यक्ष का पद आरक्षित

लोहरदगा : नगर परिषद चुनाव को लेकर लोहरदगा में सरगर्मी तेज हो गयी है. लोहरदगा नगर परिषद अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है. अब अध्यक्ष पद के लिए कई नामों पर चर्चा होने लगी है. इनमें कांग्रेस से अनुपमा भगत के अलावा अन्य दूसरे राजनीतिक दलों से भी […]

लोहरदगा : नगर परिषद चुनाव को लेकर लोहरदगा में सरगर्मी तेज हो गयी है. लोहरदगा नगर परिषद अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है. अब अध्यक्ष पद के लिए कई नामों पर चर्चा होने लगी है. इनमें कांग्रेस से अनुपमा भगत के अलावा अन्य दूसरे राजनीतिक दलों से भी अलग-अलग लोगों के नामों की चर्चा की जा रही है.
भाजपा से सुशीला कुजूर, वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष की पत्नी ममता एक्का केनाम भी विशेष रूप से चर्चा में है. संभावित उम्मीदवार व उनके पति लगातार माहौल बनाने में जुटे है. नगर परिषद अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित होने के बाद अब नगर परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए मारामारी हो रही है. इसमें कई नामों की चर्चा हो रही है. चर्चा में आ रहे नाम वाले संभावित प्रत्याशियों में उत्साह देखा जा रहा है. अभी से वे लोग मतदाताओं को रिझाने में लगे है. कल तक जो पराये दिख रहे थे, वे चुनाव के दस्तक देने के साथ ही अपने लगने है.
समर्थकों की चांदी है और संभावित उम्मीदवार तरह-तरह के सपने देख रहे है. खाने खिलाने का दौर लगातार जारी है. कुल मिला कर नगर परिषद के चुनाव की घोषणा के पहले ही शहर की राजनीति गर्म हो गयी है. चुनावी चर्चा व प्रतिदिन किसी को जिताने हराने का दौर बदस्तूर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें