चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
सेन्हा-लोहरदगा : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस पर पहली बार चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच पर जतरा एवं आधुनिक नागपुरी संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सेन्हा, विशिष्ट अतिथि राधा तिर्की, फूलदेव उरांव, अनिल उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गुब्बारा उड़ा कर सनराइजेज क्लब बरी तथा मुंबई इंडियंस बोन्डो के बीच फाइनल मैच शुरू हुआ़ इस टूर्नामेंट में नशा छोड़ो फुटबॉल खेलो, पढ़ो- लिखो आगे बढ़ो के तहत थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों को जीवन का लक्ष्य बताते हुए कहा कि हर खिलाड़ी का एक लक्ष्य होना चाहिए. किसी मुकाम को पाने के लिए नशा का सेवन न करें. इससे पढ़ाई व खेल के मैदान में अपनी पहचान बनाना तो दूर किसी मुकाम को हासिल करने के योग्य नहीं होते हैं. खिलाड़ी फुटबॉल टूर्नामेंट व सांस्कृतिक कार्यक्रम में संरक्षक की भी भूमिका निभा रहे हैं.
प्रतियोगिता में चतुर्थ पुरस्कार जूनियर रॉक स्टार तेतर डांड़, तृतीय पुरस्कार न्यू स्टार नंदगांव, द्वितीय सनराइजेज क्लब बोन्डो वहीं प्रथम पुरस्कार सनराइजेज स्पोर्टिंग क्लब बरी को मिला. विजेता टीमों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ इसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकाें का मनमोह लिया. मौके पर अदरा उरांव, प्रकाश उरांव, धर्मवीर उरांव, बबलू अंसारी, रुस्तम अंसारी, उदय उरांव, लालेश महतो, महादेव उरांव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.