क्षेत्र के किसान सिंचाई सुविधा की आस में बड़े पैमाने पर नहर किनारे के खेतों में खेती लगा चुके हैं. अब कुछ दिनों से डैम से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुका है. यदि और तीन-चार दिनों तक डैम से पानी नहीं छोड़ा गया तो सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल बर्बाद हो जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के किसान नहर किनारे पड़नेवाले खेतों में मटर, आलू, टमाटर, गेंहू सहित सब्जी की खेती लगाये हुए हैं. नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से लोग परेशान हैं.
Advertisement
डैम से निकली तीनों नहरों का जीर्णोद्धार कार्य धीमा, नंदनी डैम से पानी नहीं छोड़ा, किसान चिंतित
लोहरदगा: कैरो प्रखंड क्षेत्र में स्थित नंदिनी डैम तथा नंदिनी डैम से निकली तीनों नहरों से प्रखंड क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के लोगों को सिंचाई सुविधा मिले, इसके लिए 18 करोड़ की लागत से डैम से निकली तीनों नहरों का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है. संवेदक […]
लोहरदगा: कैरो प्रखंड क्षेत्र में स्थित नंदिनी डैम तथा नंदिनी डैम से निकली तीनों नहरों से प्रखंड क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के लोगों को सिंचाई सुविधा मिले, इसके लिए 18 करोड़ की लागत से डैम से निकली तीनों नहरों का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है. संवेदक द्वारा नहरों का जीर्णोद्धार कार्य धीमी गति से कराया जा रहा है, जिसके कारण तीन वर्षों में भी जीर्णोद्धार का काम पूरा नहीं हुआ है.
फसलें हो सकती हैं बर्बाद : नंदिनी डैम से निकली मुख्य नहर से अंबवा, चरिमा, पचागांई, नरौली, खंडा, उत्तका कैरो, नयाटोली, एड़ादोन, पतराटोली, सुकुरहुटू, सिंजो, उमरी के किसान लाभान्वित होते हैं. पूर्वी नहर से अंबवा, चरिमा, नरौली, खंडा, कैरो, उत्तका, सढ़ाबे, एडादोन, नामनगर के किसान को फायदा मिलता है. पश्चिमी नहर से अकाशी, बंडा, उत्तका, बिराजपुर, जामुनटोली, सुकुरहुटू, नगड़ा, बरटोली, बसरी के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलती है. डैम में पानी को देखते हुए दर्जनों गांवों के किसानों ने हजारों एकड़ भूमि में सब्जी सहित रबी फसल की खेती लगा चुके हैं, लेकिन कुछ दिनों से नहर में पानी बंद कर दिया गया है जिसके कारण फसलें बर्बाद होने की स्थिति में पहुंच गयी है. किसानों का कहना है कि यदि एक सप्ताह और पानी नहरों में नहीं आया तो हमलोगों का खेती बर्बाद हो जायेगी. बड़ी मुश्किल से बैंकों से कर्ज लेकर महंगे बीज, खाद डालकर खेती लगाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement