28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला सही लग रहा है, दोषी की गिरफ्तारी जरूर होगी

किस्को-लोहरदगा: थाना क्षेत्र के खरकी पंचायत अंतर्गत ग्राम सेमरडीह में बीते दिन नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर जबरन यौन शोषण करने के मामले को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा पीड़िता के घर पर पहुंचकर घटना के बारे में पीड़िता और सेमरडीह गांव के ग्रामीणों से विस्तार से घटना के […]

किस्को-लोहरदगा: थाना क्षेत्र के खरकी पंचायत अंतर्गत ग्राम सेमरडीह में बीते दिन नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर जबरन यौन शोषण करने के मामले को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा पीड़िता के घर पर पहुंचकर घटना के बारे में पीड़िता और सेमरडीह गांव के ग्रामीणों से विस्तार से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की.

मौके पर एसडीपीओ अरविन्द कुमार वर्मा ने पीड़िता और गांव के लोगों से मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि छानबीन व पीड़िता द्वारा दिया गया बयान सत्य प्रतीत हो रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. ज्ञात हो कि पीड़िता के द्वारा रविवार को किस्को थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही युवक

मंगल टाना भगत के 24 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर टाना भगत के विरुद्ध शादी का झांसा देकर जबरन 2016 अप्रैल माह में यौन शोषण करने का आरोप लगायी थी.

आवेदन में पीड़िता ने अपनी बयान में कही थी कि घर में अकेला देख चन्देश्वर टाना भगत मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया था. उसके बाद लगातार मेरे साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण चन्देश्वर टाना भगत करते रहा. पीड़िता ने एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा के समक्ष अपने बयान में बताया कि इस बार फिर से चन्देश्वर टाना भगत के द्वारा मेरे साथ जबरन शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया गया जिससे मैं गर्भवती हो गई.

जब मैं चन्देश्वर टाना भगत और उसके परिजनों से शादी की बात करने उसके घर गयी तो मुझे डांट फटकार लगाते हुए अपने घर से भगा दिया एवं शादी की बात रखने पर चन्देश्वर टाना भगत और उसके परिजन शादी करने से मुकर गया था. तब मैंने थाना में जाकर मामला दर्ज कराया. मौके पर किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, एसआइ अभय कुमार सिंह, एएसआइ आनंद कुमार सिंह एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें