झारखंड सहकारिता बैंक के विस्तार पटल मिशन चौक के पहले फूल दुकान के पास खोलने का निर्णय लिया गया़ शंख नदी पर बांध निर्माण की स्वीकृति का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में कहा गया कि रेलवे स्टेशन के पास मशीनरी में खर्च एवं जनसंख्या के आधार पर जलापूर्ति के लिए राशि निर्धारित की गयी. बैठक में वार्ड पार्षद अरुण वर्मा, दिनेश पांडेय, प्रमोद राय, सज्जाद खान, कमला देवी, तहेरा तब्बसुम, अशोक रजक, नंदलाल उरांव, नगर पर्षद के प्रधान सहायक गजेंद्र राम सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.