अवैध बालू उठाव के कारण न तो खनन विभाग को रॉयल्टी मिल रही है और न स्थानीय लोगों को रोजगार. बाहर से ट्रक मंगाया जाता है और उसी ट्रक पर बालू लोड कर जिला से बाहर भेजा जाता है. जिला परिषद सदस्य राम लखन प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बालू उठाव कर रहे ट्रक को रोका तथा लीज एरिया की मापी कराने की मांग खनन विभाग से की.
लोगों का कहना है कि जब तक लीज एरिया की मापी नहीं हो जाती तब तक एकागुड़ी नदी से बालू का उठाव नहीं होने देंगे. लीज एरिया का बालू लीजधारक बाहरी लोगों के पास बेचे या विकास योजनाओं में लगाये इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है. लोगों का आरोप है कि खनन विभाग के अधिकारी बाहरी बालू लदे ट्रकों की धर-पकड़ नहीं करते जिसके कारण इनका हौसला बढ़ता जा रहा है. स्थानीय ट्रैक्टर जिससे लोग अपना जीविकोपार्जन चलाते हैं तथा स्थानीय कामों के लिए बालू का उठाव करते हैं वैसे वाहनों की धर- पकड़ की जाती है. लोगों का कहना है कि खनन विभाग अपना दायित्व अच्छी तरीके से नहीं निभा रहा है जिसके कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर प्रखंड प्रमुख कलावती देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.