28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई में बाधा न हो, इसलिए सोलर लैंप दे रही है सरकार

भंडरा- लोहरदगा: राजकीय मध्य विद्यालय उदरंगी में भारत सरकार के 70 लाख सोलर लैंप वितरण योजना के तहत विद्यालय के 340 छात्रों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ तेजकुमार हस्सा, विशिष्ट अतिथि पंचायत के मुखिया जयंती उरांव व वार्ड सदस्य सीता उरांव उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित […]

भंडरा- लोहरदगा: राजकीय मध्य विद्यालय उदरंगी में भारत सरकार के 70 लाख सोलर लैंप वितरण योजना के तहत विद्यालय के 340 छात्रों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ तेजकुमार हस्सा, विशिष्ट अतिथि पंचायत के मुखिया जयंती उरांव व वार्ड सदस्य सीता उरांव उपस्थित थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ तेजकुमार हस्सा ने कहा कि आज के बच्चे, कल के भविष्य हैं. बच्चे अभी से ही अपने सपनों के इरादे को मजबूत करें और अपने साथ-साथ अपने राज्य और देश का नाम रौशन करें. सरकार छात्रों को पढ़ाई में बाधा न हो, इसके लिए सोलर लैंप दे रही है, छात्र सोलर लैंप का सदुपयोग करे और सुरिक्षत रखें जिसके पढ़ाई बाधित न हो. उन्होंने कहा कि बच्चे सोलर लैंप से पढ़ाई कर बेहतर करें और प्रखंड का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो.

मुखिया जयंती उरांव ने कहा कि सरकार जिस तरह छात्रों को पढ़ाई के संसाधन उपलब्ध करा रही है, वैसे ही छात्र भी संसाधन का सदुपयोग कर देश व राज्य का नाम रोशन करें. मौके पर लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के फील्ड अफसर अमित कुमार सिंह ने बताया कि 70 लाख सोलर लैंप योजना भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय झारखंड राज्य लाइवली हुड प्रोमोशन सोसाइटी आई आई टी बॉम्बे एवं ई ई एस एल के संयुक्त तत्वावधान में संचालित की जा रही है. यह महत्वकांक्षी योजना लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के सीइओ परितोष उपाध्याय, राज्य समन्वयक दीपक उपाध्याय, परियोजना समन्वयक अंतरिक्ष बाड़ा के मार्गदर्शन से संचालित किया जा रहा है.

इस योजना में महिला मंडल से चयनित डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से कक्षा 1 से 12 वीं तक के सरकारी व निजी विद्यालयों में अध्यनरत सभी छात्रों को अनुदानित मूल्यों 100 रुपया पर लैंप दिया जा रहा है. इस 100 रुपया में 72 रुपया इस योजना में जुड़ी महिलाओं को दिया जायेगा, जिससे क्षेत्र की महिला आर्थिक रूप से मजबूत होंगी. मौके पर प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद, मरियम टोप्पो, अनिता उरांव, तिवारी उरांव, मनु मिंज, शिबू उरांव, बीना कुमारी, संदीप कुमार, विकास कुमार, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें