अपनी कोई भी गलती की तुरंत अपने मां-पिताजी या शिक्षक को जानकारी दें ताकि आपका बचपन सुरक्षित रह सके. प्रभारी प्रधानाध्यपक किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि लड़कियों की ट्रैफिकिंग करके दूसरे राज्यों में काम दिलाने के लिए बेच दिया जाता है जिससे आपके जीवन को खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि अभी पढ़ाई करने की उम्र है केवल और केवल पढ़ाई ही करें तभी आप ताउम्र शांतिपूर्वक जीवन जी सकते हैं. साथ ही उन्होंने लड़कों को नसीहत भी दिया कि आप किसी लड़की से दोस्ती करेंगे और कुछ अनहोनी घटना घट जाती है तो सिर्फ लड़कों के माथे पर दोष मढ़ा जायेगा इसलिये आपको लड़कियों से ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि बचपन को बचपन की तरह जीयें तभी बाकी जीवन सुरक्षित रह सकेगा. यदि कोई घटना की संभावना दिखे तो तुरंत 100 नंबर पर फोन करें ताकि पुलिस सहायता कर सके. मौके पर शिक्षक रामलगन उरांव, माला कुमारी, किरण कुमारी, जेरोमी लकड़ा, रीता एक्का, रेखा सोनी, पुष्पलता टोप्पो, ज्ञानवती देवी, पार्वती देवी, बेबी तब्बसुम, रजिया खातून आदि मौजूद थे.