19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा समितियों ने पदाधिकारियों का पुतला दहन किया

लोहरदगा: केंद्रीय दुर्गापूजा समिति द्वारा पुरस्कार वितरण में लिये गये निर्णय के विरोध में मां अंबे दुर्गा पूजा समिति, शास्त्री नगर रेलवे क्रासिंग, श्रीश्री दुर्गापूजा समिति पावरगंज मध्य विद्यालय के सदस्यों ने केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी, संरक्षक तथा निर्णायक मंडली के सदस्यों का पुतला दहन किया. इन लोगों का आरोप है कि केंद्रीय दुर्गा […]

लोहरदगा: केंद्रीय दुर्गापूजा समिति द्वारा पुरस्कार वितरण में लिये गये निर्णय के विरोध में मां अंबे दुर्गा पूजा समिति, शास्त्री नगर रेलवे क्रासिंग, श्रीश्री दुर्गापूजा समिति पावरगंज मध्य विद्यालय के सदस्यों ने केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी, संरक्षक तथा निर्णायक मंडली के सदस्यों का पुतला दहन किया. इन लोगों का आरोप है कि केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं निर्णायक मंडली द्वारा पक्षपात पूर्ण एवं गलत तरीके से निर्णय लेकर अपने चहेते पंडाल वालों को पुरस्कृत किया गया. जबकि आकर्षक पंडाल निर्माण एवं बेहतर विद्युत सज्जा पर ध्यान नहीं दिया गया.
पूजा समिति के सदस्यों ने कहा है कि रेलवे क्रासिंग के पंडाल को तृतीय पुरस्कार, पावरगंज मध्य विद्यालय के विद्युत सज्जा को पुरस्कार से वंचित, रेलवे क्रासिंग के विद्युत व्यवस्था को तृतीय पुरस्कार, पावरगंज मध्य विद्यालय की विधि-व्यवस्था को कोई पुरस्कार नहीं देना पक्षपात पूर्ण निर्णय है. वहीं बरवाटोली द्वारा आकर्षक पंडाल और सराहनीय कार्य को पुरस्कार की श्रेणी में न रखना केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी एवं निर्णायक मंडली की उदासीनता का परिचायक है़ प्रत्येक वर्ष की भांति बीआइडी के पंडाल को पुरस्कृत करना समिति के अपनापन का परिचायक है.

पूजा समिति के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्णय लिया है कि 2018 से श्रीश्री दुर्गापूजा समिति पावरगंज, रेलवे क्रासिंग केंद्रीय दुर्गापूजा समिति में शामिल नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें