28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन: जिला स्तरीय स्वच्छता सम्मेलन में उपायुक्त ने कहा, बेहतर जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी

लोहरदगा: महात्मा गांधी की जयंती पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प के तत्वावधान में नगर भवन में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्वच्छता सम्मेलन हुआ़ इसका शुभारंभ उपायुक्त विनोद कुमार, जिला 20-सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कायर्पालक अभियंता मो रेयाज आलम, यूनिसेफ के प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह […]

लोहरदगा: महात्मा गांधी की जयंती पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प के तत्वावधान में नगर भवन में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्वच्छता सम्मेलन हुआ़ इसका शुभारंभ उपायुक्त विनोद कुमार, जिला 20-सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कायर्पालक अभियंता मो रेयाज आलम, यूनिसेफ के प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हमें महात्मा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए और स्वच्छता अभियान में डट कर अपने जिला को स्वच्छ बनाने में लग जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि स्वयं तो साफ-सफाई पर ध्यान दें ही, दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिला खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. लगभग शत-प्रतिशत लोग शौचालय का उपयोग भी करने लगे हैं. कुछ लोग जो शौचालय के उपयोग से अभी भी दूर भागते हैं उन्हें स्वच्छता की जानकारी देते हुए शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित करना सब की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपना कर ही हमारा समाज बेहतर जीवन की ओर अग्रसर हो सकता है. महात्मा गांधी ने स्वच्छता को लेकर आंदोलन चलाया था. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान अब आंदोलन का रूप ले चुका है. हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर स्वच्छता को अपनाने लगा है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उपायुक्त ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि गलियों में भी गंदगी न रहे, इसका हम सभी शपथ लें और अभियान को आंदोलन का रूप देकर गंदगी को दूर भगायें.

इस अवसर पर स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि तक आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़ इनमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम विशाल डुंगडुंग, द्वितीय मनीषा खातून, तृतीय अमन कुमार, लघु फिल्म प्रतियोगिता में प्रथम आशिष भगत, द्वितीय रिकेश जायसवाल, तृतीय चंदन साहू रहे. चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम श्रीराज, अनिश, साहिल, अनुज, द्वितीय विरस तुरी एवं तृतीय स्थान पर आकाश महली रहे. इस अवसर पर डीपीओ महेश भगत, जिला परिषद सदस्य, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें