मौके पर दुर्गाबाड़ी के सदस्य तथा श्रद्धालु मौजूद थे. ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में नवाह्न परायण पाठ के बाद प्रवचन का आयोजन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर प्रवचन सुन कर भगवान की भक्ति में देर रात तक डूबे रहे. भजन-कीर्तन के साथ आयोजित प्रवचन ने लोगों को काफी प्रभावित किया. बाहर से आये पुरोहितों ने भगवान की लीलाओं का गुणगान किया.
Advertisement
दुर्गाबाड़ी में महासप्तमी की हुई पूजा, भंडारा लगा
लोहरदगा़: राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने महासप्तमी के मौके पर दुर्गाबाड़ी में पहुंच कर पूजा-अर्चना की तथा भंडारा के प्रसाद का वितरण किया. इस मौके पर श्री साहू ने कहा कि दुर्गापूजा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. इसे हमें आपसी भाईचारगी के साथ मनाना चाहिए. पर्व-त्योहार खुशियां लेकर आते […]
लोहरदगा़: राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने महासप्तमी के मौके पर दुर्गाबाड़ी में पहुंच कर पूजा-अर्चना की तथा भंडारा के प्रसाद का वितरण किया. इस मौके पर श्री साहू ने कहा कि दुर्गापूजा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. इसे हमें आपसी भाईचारगी के साथ मनाना चाहिए. पर्व-त्योहार खुशियां लेकर आते हैं और खुशी जितनी बांटी जाये उतनी बढ़ती है.
कुड़ू़ नवपत्रिका पूजन के साथ ही सभी पूजा पंडालो के पट खुल गये़ पुरोहित विश्वनाथ पाठक ने बताया कि नवपत्रिका पूजन में नव तरह का चढ़ावा माता को चढ़ाया गया. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा की गयी. नवपत्रिका पूजन के बाद सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. अष्टमी को सुबह से पूजा शुरू हो जायेगी़ शाम में संधि बली पड़ेगा.
सेन्हा- लोहरदगा़ सेन्हा प्रखंड के बरही गांव में आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भव्य पंडाल एवं मां की प्रतिमा को देखने लोग पहुंच रहे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष राम लखन प्रसाद ने बताया कि पंडाल दोना और पत्तल से निर्मित किया गया है. इसका निर्माण बंगाल के कारीगरों द्वारा किया गया है. पूजा समिति के रजनीकांत महतो, रंजित महतो, अमर महतो, संदीप केशरी, जन्मजय महतो, विरेंद्र महतो, राजन महतो, रिंकू ठाकुर, नितेश महतो, शिवलाल उरांव, उमेश बैठा, राजकुमार साहू पूजा को लेकर दिन-रात जुटे हैं. दर्शन के लिए पहुंचे ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान पूजा समिति के लोग रख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement