पहली बार शहरी क्षेत्र के चार पूजा पंडालों केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति दुर्गाबाड़ी, जय माता दी पूजा समिति नीचे स्टैंड, मां अम्बे पूजा समिति ब्लाक मोड़ तथा मां शक्ति दुर्गा पूजा समिति बस स्टैंड ने एक साथ अपने-अपने पूजा पंडाल से कलश यात्रा निकाली़ कलश यात्रा टिको शिव मंदिर नदी तट पर पहुंची. यहां पुरोहित विश्वनाथ पाठक, आनंद पाठक, रविशंकर मिश्रा, विष्णु देव मिश्रा तथा सुनिल पाठक ने पूजा कराया.
Advertisement
हर्षोल्लास: नवरात्र के सातवें दिन पूजा पंडालों में दिखी श्रद्धलुओं की भीड़, चार पूजा पंडालों ने निकाली कलश यात्रा
कुड़ू: नवरात्र के सातंवे दिन सप्तमी को नवपत्रिका पूजन से पहले कुड़ू शहरी क्षेत्र के चार पूजा पंडालों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा नगर भ्रमण के बाद पूजा पंडाल पहुंची़ यहां पूजा समिति के सदस्यों ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के चरण धोये व शरबत, पानी व फल का वितरण किया. पहली […]
कुड़ू: नवरात्र के सातंवे दिन सप्तमी को नवपत्रिका पूजन से पहले कुड़ू शहरी क्षेत्र के चार पूजा पंडालों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा नगर भ्रमण के बाद पूजा पंडाल पहुंची़ यहां पूजा समिति के सदस्यों ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के चरण धोये व शरबत, पानी व फल का वितरण किया.
कलश यात्रा में आगे-आगे मां का डोला तथा पीछे श्रद्धालु चल रहे थे. इसे सफल बनाने मे मां शक्ति दुर्गा पूजा समिति के बिनोद राम, सुनील राम, विनय कुमार, रामकिशोर साहू, सूरज सिंह, संतोष मांझी, जंगलू, वरुण बैठा, सरयू बैठा, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति दुर्गाबाड़ी के अनुराग साहू, अमित कुमार बंटू, शैलैश गुड्डू, रजनीकांत छोटू, नवीन कुमार टिंकू, धीरज प्रसाद, मां अम्बे पूजा समिति ब्लाॅक मोड़ के राजू रजक, प्रदीप प्रसाद, सुदामा प्रसाद, राजेश प्रसाद, अजय शर्मा, रवि कुमार, परमेश्वर हजाम, जय माता दी पूजा समिति नीचे स्टैंड के ओमप्रकाश कुमार, अविनाश सिंह, आदर्श कुमार, नवीन कुमार, शुभम मोदी,सचिदानंद सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कलश यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में पेट्रोलिंग पार्टी लगी थी. कलश यात्रा के साथ दंडाधिकारी रेहान आलम, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, सअनि संजय कुमार, अनुज तिवारी, सचिदानंद तिवारी, किष्टोफर तिर्की चल रहें थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement