27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के 70 साल बाद पेशरार पहुंची बिजली

लोहरदगा: जिले के पेशरार प्रखंड में आजादी के 70 सालों के बाद बिजली आयी़ बिजली के उदघाटन के मौके पर विकास उत्सव सह गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया. मौके पर 34 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली 72 किमी सड़क योजनाओं का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, विधायक सुखदेव भगत, पूर्व गृह […]

लोहरदगा: जिले के पेशरार प्रखंड में आजादी के 70 सालों के बाद बिजली आयी़ बिजली के उदघाटन के मौके पर विकास उत्सव सह गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया.

मौके पर 34 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली 72 किमी सड़क योजनाओं का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, विधायक सुखदेव भगत, पूर्व गृह सचिव जेबी तुविद, उपायुक्त विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस ने किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 50 लाभुकों को गैस कनेक्शन दिया गया. तीन लोगों को मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ दिया गया. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत चार लाभुकों को 20 हजार रुपये, दो जनवितरण प्रणाली का लाइसेंस दिया गया. सामाजिक सुरक्षा के तहत 62 लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया गया साथ ही 50 लाभुकों को स्वास्थ्य कार्ड दिया गया.

66 सखी मंडल के बीच 15-15 हजार रुपये का वितरण किया गया. इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि आज पेशरार प्रखंड बिजली से रोशन हो रहा है. यहां विकास की गति तेज हुई है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना पेशरार में भी साकार हो रहा है. पेशरार के हर घर में शौचालय का निर्माण हो चुका है. सखी मंडल का गठन होने के बाद महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि विकास के लिए सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी. समाज में सभी लोग मिल-जुल कर रहेंगे तो निश्चित रूप से खुशहाली आयेगी. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि पेशरार प्रखंड में बिजली आ गयी यह काफी खुशी की बात है. इसके लिए मैंने विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री तक संघर्ष किया और संघर्ष का बेहतर परिणाम आज सामने है.

उन्होंने कहा कि विकास के लिए लोगों को आगे आना होगा. आप लोग मिल-जुल कर रहें और समाज में व्याप्त अंधविश्वास, नशापान जैसी कुरीतियों को दूर करें. महिलाएं जब तक जागरूक नहीं होंगी हमारा समाज आगे नहीं बढ़ सकता. समाज को आगे बढ़ाने के लिए जागरूकता जरूरी है और ये तभी संभव है जब सभी लोग लिखना-पढ़ना सीखेंगे. उन्होंने कहा कि आज जमाना बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और उसी रफ्तार से हमें भी आगे बढ़ना है. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही. विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में पेशरार प्रखंड को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए शीघ्र ही राज्य के मुख्यमंत्री से मिल कर उन्हें यहां की खूबसूरती से अवगत कराया जायेगा. मौके पर राज्य के पूर्व गृह सचिव जेबी तुविद, डीसी विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें