28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर महाविद्यालय में अभिनंदन समारोह

लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें इंटर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में नामांकित विद्यार्थियों का द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने स्वागत किया. कार्यक्रम का उदघाटन महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने समिति संरक्षक कृष्णा […]

लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें इंटर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में नामांकित विद्यार्थियों का द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने स्वागत किया. कार्यक्रम का उदघाटन महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने समिति संरक्षक कृष्णा प्रसाद, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कुमार विमलेश, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे आदि के साथ मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

मौके पर शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि विद्या भारती की शिक्षा योजना के तहत महाविद्यालय विद्या विकास समिति झारखंड के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षण सहित बहुआयामी कार्यक्रमों के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक और जहां समाज में रैगिंग आदि को लेकर कई दोषपूर्ण व्यवस्थाएं देखने सुनने को मिलती हैं वहीं दूसरी ओर विद्या भारती के अपने विद्यालयों में द्वितीय वर्ष के भैया बहन अपने नवागंतुक अनुज भैया बहनों का स्वागत करने की परंपरा निभाते हैं जो समाज में अच्छा संदेश देता है.

संरक्षक कृष्णा प्रसाद ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में शिक्षा का स्वरूप बदला है. ऐसे में विद्या भारती के विद्यालय ही सही समन्वय के साथ राष्ट्रहित में अच्छी शिक्षा दे रहा है. विनोद राय ने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के उत्तरोत्तर विकास के लिए व्यवस्थाओं को मजबूत करते हुए सफलता के नित्य नए आयाम गढ़ रहा है. विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कुमार विमलेश ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होती है. द्वितीय वर्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्र अर्पण मिंज और प्रथम वर्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्र विनय कुमार में भी कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रथम वर्ष की छात्रा सृष्टि अग्रवाल ने हे ईश्वर या अल्लाह…. गीत की सुंदर प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम का संचालन गणित शिक्षिका पूनम कुमारी ने किया. द्वितीय वर्ष के कला संकाय के विद्यार्थियों ने स्वागत गान सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर महाविद्यालय की मासिक जांच परीक्षा और नियमित पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया उनमें नवनीश भारद्वाज, अर्पण मिंज, अरविंद उराव, विनीता लकड़ा, अंजलि लकड़ा, परितोष महली, तरुण प्रजापति, मनीष भगत, अनुराधा सोनी, प्रदीप उराव, मयंक मोदी, अनंत सौरभ तलान आदि भी शामिल हैं. मौके पर विद्या नंदन शर्मा, छवि कुमारी, कुमार निर्भय सिंह, नीति भारतीय, सीमा कुमारी, चंद्रशेखर कुमार, सौमिता दास, रश्मि कुमारी, मुरारी साहू, आरती भगत सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें