लोहरदगा: समाहरणालय में डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के क्रम में कहा गया कि मोटरसाइकिल चलाने के दौरान हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने. इसके लिए जागरूकता अभियान के साथ वाहनों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया. नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कारवाई एवं उन्हें चिह्नित करने हेतु उपकरण की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया.
शहरी क्षेत्र में स्थित विभिन्न बैंकों के पास ग्राहकों की वाहनों से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, अत: तमाम वैसे बैंकों को नोटिस देने का निर्देश दिया गया जिनके पास पार्किंग की सुविधा नहीं है. मैना बगीचा एवं मुख्य पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने की भी बात कही गयी. बरवाटोली चौक से महावीर चौक जाने वाले पथ में ऑटो एवं चार पहिया वाहनों के संचालन पर रोक लगाने पर भी चर्चा की गयी.
शहरी क्षेत्र के बरवाटोली एवं पावरगंज चौक में ट्रैफिक सिंगनल लगाने पर विचार किया गया. इसकी जिम्मेवारी हिंडालको कंपनी को दी गयी. जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. शंख से लुकैया मोड़ के बीच रंबल स्पीड ब्रेकर लगाने एवं सिठियो पुल के पास सुरक्षा जानकारी का संकेत एवं रंबल लगाने, सड़क किनारे बेकार पड़े टेलीफोन, बिजली के पोल को हटाने, सड़क किनारे लगाये गये चापाकलों में स्टीकर लगाने का निर्देश दिया गया. शंख नदी से बाजार समिति तक सड़क के किनारे फ्लैंक को भरने का भी निर्देश उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी को दिया. बैठक में महिला कॉलेज के पास चापाकल के पास सोख्ता बनवाने एवं अजय उद्यान के बगल की सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया. बैठक में कहा गया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोग जागरूक हों. दुर्घटनाओं में कमी आये इस पर विशेष ध्यान देने एवं इसके लिए लगातार अभियान चलाने की बात कही गयी.
बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के सचिव, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभु नाथ चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, लेाहरदगा चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के संजय वर्मन, नगर परिषद के प्रतिनिधि, पथ निर्माण विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.