23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन पर अंकुश लगायें

लोहरदगा: उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें डीसी ने अधिकारियों से कहा कि अवैध रूप से खनन तथा परिवहन कार्य पर अंकुश लगायें. जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स छापामारी अभियान तेज करे. उन्होंने कहा कि बाक्साइट, बालू, ईंट तथा कोयला लदे वाहन बिना ढके शहर […]

लोहरदगा: उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें डीसी ने अधिकारियों से कहा कि अवैध रूप से खनन तथा परिवहन कार्य पर अंकुश लगायें. जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स छापामारी अभियान तेज करे. उन्होंने कहा कि बाक्साइट, बालू, ईंट तथा कोयला लदे वाहन बिना ढके शहर में प्रवेश नहीं करने दें.

लोगों को प्रदूषण से परेशानी होती है. उन्होंने परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रात में बाक्साइट लेकर चलनेवाले ट्रकों की जांच करें. पत्थर खनन तथा अवैध खनन की जांच सुनिश्चित करें. बालू घाटों की नीलामी समान स्तर पर करें. बालू स्टॉक रखनेवाले तथा अवैध धंधा करनेवालों पर मुकदमा दायर करते हुए जुर्माना की वसूली करें.

बैठक में सभी बीडीओ व सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित क्रशर, बालू ढुलाई, ईंट भट्ठा की जांच करें तथा अवैध रूप से काम करनेवालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करें. उन्होंने खनन टास्क फोर्स को की गयी कार्रवाई की रिर्पोट भी सौंपने का निर्देश दिया. वन विभाग को जगह-जगह लगाये गये चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया. बैठक में पत्थर लीजधारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में एसडीओ राज महेश्वरम, डीटीओ राजीव कुमार,डीएसपी आशिष कुमार महली, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, खनन पदाधिकारी निरंजन एक्का, जुगल प्रसाद, उदय शंकर कुंवर, उदय सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें