डीसी ने किया भवन का निरीक्षण
कुड़ू (लोहरदगा) : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कैरो का संचालन जल्द ही कुड़ू प्रखंड कार्यालय के पीछे मेसो द्वारा निर्मित कल्याण विभाग के छात्रावास में होगा. गुरुवार को डीसी विनोद कुमार ने भवन का जायजा लिया. बताया जाता है कि कैरो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का संचालन भंडरा प्रखंड में हो रहा है, वहां सुविधाओं का अभाव है. छात्राओ को पठन-पाठन में भारी परेशानी होती है.
छात्राओ की समस्या को ध्यान में रखते हुए डीसी विनोद कुमार जिला शिक्षा विभाग की टीम को लेकर कुड़ू पहुंचे थे. ज्ञात हो कि जिस भवन में कैरो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का संचालन करने की बात हो रही है, वहां पहले कुड़ू कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का संचालन होता था. जब से भवन को खाली किया गया है, असामाजिक तत्वों ने भवन में लगे बिजली के वायर समेत पंखा व अन्य सामान को क्षतिग्रस्त करने के अलावा चुरा कर ले गये हैं. डीसी ने भवन की हालत देखने के बाद कहा कि बैठक कर तय किया जायेगा . साथ ही मरम्मत का काम भी कराया जायेगा. मौके पर कुड़ू बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रविश राज सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.