Advertisement
किसानों का आत्महत्या करना दुखद : धीरज साहू
लोहरदगा : राज्य सभा के पूर्व सांसद सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धीरज प्रसाद साहू ने गुमला जिला के घाघरा के किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने तथा चतरा सदर अस्पताल की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में पिछले कुछ दिनों से सरकार […]
लोहरदगा : राज्य सभा के पूर्व सांसद सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धीरज प्रसाद साहू ने गुमला जिला के घाघरा के किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने तथा चतरा सदर अस्पताल की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
उन्होंने कहा है कि झारखंड में पिछले कुछ दिनों से सरकार की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं घट रही है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. आर्थिक तंगी के कारण किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. गरीबों की सुननेवाला कोई नहीं है. पूंजीपतियों की सरकार झारखंड में चल रही है. जनता परेशानी में है. किसान आर्थिक तंगी में जान दे रहे हैं और सरकार सिर्फ खोखले दावे कर रही है. उन्होंने रघुवर सरकार को हर मोरचे पर विफल बताया. श्री साहू ने कहा कि राज्य में अफसरशाही हावी है. मुख्यमंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें और दावे करते हैं.
आम जनता समस्याओं के बोझ तले लगातार दबती जा रही है. यदि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में झारखंड में स्थिति और भी भयावह हो जायेगी. इस तरह की घटना निंदनीय है और सरकार को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और आने वाले दिनों में आंदोलन के माध्यम से इसका विरोध भी किया जायेगा. चूंकि किसान हमारे अन्नदाता हैं और यदि वे आर्थिक तंगी में आकर आत्महत्या कर रहे हैं तो इससे ज्यादा शर्मनाक स्थिति और कुछ भी नहीं हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement