Advertisement
फसल बीमा योजना की जानकारी दी
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड मुख्यालय में द्वितीय चरण का तीन दिवसीय प्रखंड कृषि जागरूकता कार्यशाला का समापन हुआ. इस कार्यशाला के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी विजय आनंद ने किसानों को फसल बीमा के लाभ से अवगत कराते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसान फसल बीमा का लाभ लें. जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार ने […]
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड मुख्यालय में द्वितीय चरण का तीन दिवसीय प्रखंड कृषि जागरूकता कार्यशाला का समापन हुआ. इस कार्यशाला के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी विजय आनंद ने किसानों को फसल बीमा के लाभ से अवगत कराते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसान फसल बीमा का लाभ लें.
जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार ने किसानों को फसल लगाने, मिट्टी जांच से लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कैरो के सभी छह पंचायतों के किसानो को बारी-बारी से प्रथम दिन सढाबे, गज़नी, दूसरे दिन कैरो,नरौली और अंतिम दिन हनहट व गुड़ी पंचायत के किसानो को विभिन्न जानकारी दी गयी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी विजय भारती ने पशुओं में वर्षा से पहले होने वाली गलघोटु, चपका, खुरहा, गर्भ जाँच ,बांझपन जांच जैसे बीमारियों से बचाव और टीकाकरण की जानकारी दी. मौके पर विभाग के ओर से लगभग 50 पशु पालकों को मिल्क मिक्सचर दिया गया. साथ ही अनुदान पर बीपीएल महिलाओं को ग्राम सभा के माध्यम से चयनित सूची के आधार पर दो गाय विभाग की ओर से देने की बात कही गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा दीपिका टोप्पो ने किसानों को सबोधित करते हुए कहा कि सरकार हर संभव किसानों के जीवन स्तर एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम कर रही है. बस लोगों को प्रशासन, गांव के जनप्रतिनिधि, ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ एकजुटता एवं समन्वय के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कैरो प्रखंड में यह काम किया जा सकता है.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुनील चंद्र कुंवर ने तीनों दिन पूरे उत्साह के साथ किसानों को सरकार की योजनाओ से अवगत कराते हुए खेती करने, पशु पालन, मछली पालन जैसे विभिन्न विषय पर जागरूक करने का काम किया. कृषि मित्र मृत्युंजय तिवारी, अनीष खान, बीटीएम अजय कुमार, विजय कुमार के सहयोग से सभी पंचायत के किसानो कों धान, उरद, मूंगफली बीजों का वितरण किया गया. कार्यशाला में गव्य विकास पदाधिकारी वशिष्ट कुमार, प्रखण्ड प्रमुख मुन्नी उरांव, बजरंग उरांव, मुखिया कर्मचंद भगत, पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विधार्थी, एतवा पहान, परवेज अख्तर, सबिंद्र कुमार, पंकज कुमार, किसान मंसूर अंसारी, सनाउलाह अंसारी, जाहिद अख्तर, मीना देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
भंडारा का आयोजन
लोहरदगा. सावन की पहली सोमवारी पर पावरगंज चौक स्थित देवी मंदिर में नवयुवक संघ देवी मंदिर समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी संघ के सचिव अमित कुमार वर्मा ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement