32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

किसान कृषि जागृति अभियान का लाभ लें

कुड़ू : कृषि, सहकारिता, गव्य विकास, पशुपालन तथा मछली पालन विभाग झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे तीन दिवसीय प्रखंड कृषि जागृति अभियान का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. इस अभियान में किसानों को खरीफ फसल के संबध में जानकारी दी जायेगी. उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि डीडीसी दानियल कडुंलना ने कहा कि सरकार किसानों के […]

कुड़ू : कृषि, सहकारिता, गव्य विकास, पशुपालन तथा मछली पालन विभाग झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे तीन दिवसीय प्रखंड कृषि जागृति अभियान का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. इस अभियान में किसानों को खरीफ फसल के संबध में जानकारी दी जायेगी. उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि डीडीसी दानियल कडुंलना ने कहा कि सरकार किसानों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है.
किसानों को खरीफ फसल के संबध में पूरी जानकारी दी जायेगी़ साथ ही किसानों को नि:शुल्क उनन्त किस्म के धान, अरहर, उरद तथा मूंगफली का बीज दिया जा रहा ताकि वे बेहतर फसत्का उत्पादन कर सकें. सरकार किसानों को समय-समय पर कृषि सलाह देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन कर रही है.
ताकि किसानों के फसल उत्पादन मे कोई कमी नहीं रहे. इस मौके पर गव्य विकास विभाग द्वारा पशुपालकों को कई सलाह दिये गये. साथ ही मवेशी पालन से होनेवाले लाभ के संबध में जानकारी दी गयी. मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन, बतख पालन, मुर्गी पालन समेत कई जानकारी दीत्यी. मौके पर कृषि विभाग ने आठ किसानों हरिशचंद्र उरांव, जैनुल अंसारी, रहमान अंसारी, कलाम अंसारी, सोहन उरांव, अकलु उरांव व अन्य के बीच मूंगफली बीज का वितरत किया.
साथ ही 68 किसानो के बीच 17 क्वींटल सहभागी किस्म के धान का वितरण किया गया. इसका समापन छह जुलाई को होगा. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, प्रखंड उपप्रमुख खालिद अंसारी, पंचायत समिति सदस्य उमा देवी, अनिता साहू, जिला उद्यान पदाधिकारी सह प्रखंड नोडल पदाधिकारी एमलेन तिकी, भूमि सरंक्षण पदाधिकारी विद्या भूषण सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी विजय आनंद, जिला उप परियोजना पदाधिकारी तृप्ति तिर्की, बीटीएम जेनेट केरकेट्टा, एटीएम रामज्ञान साहू, शिवचरण बैठा, जनसेवक किशोर उरांव, सुमित, मनीष, अभिषेक एक्का, गौरव गौरिश, बीएओ अयुब अंसारी, पशुपालन पदाधिकारी सुशील तिग्गा, अनुप, कृषक मित्र अखिलेश सिंह, जीवन प्रकाश खाखा, मतिउल रहमान खान, सूर्य नारायण साहू समेत कई लोग शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें