लोहरदगा : लोहरदगा जिला अल्पसंख्यक प्रक ोष्ठ की बैठक लोहरदगा लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष हाजी सिकंदर अंसारी अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में हुई. बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को विजयी दिलाने का संकल्प लिया गया.
कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी जाति, धर्म, समुदाय को साथ लेकर चलती है एवं सभी का विकास चाहती है. हाजी सिकंदर ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. भाजपा के वर्तमान सांसद चुनाव जीतने के बाद कभी भी क्षेत्र का दर्शन नहीं किये. जनता इस चुनाव में उन्हें सबक सिखायेगी. सकील अहमद ने कहा कि कुछ पार्टियां सिर्फ कांग्रेस का वोट काटने के प्रयास से खड़ी है, ताकि भाजपा को कैसे फायदा पहुंचाया जा सके. उन्होंने एकजुट होकर रामेश्वर उरांव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर नसीम अंसारी, अजमल कुरैसी, नेसार आलम, रउफ अंसारी, मो इब्राहीम, कलीम खान, वसीम कुरैसी, शकील अंसारी, यासीन अंसारी, परवेज कुरैसी, तारिक अनवर, आलमीन अंसारी, छेदी अंसारी आदि मौजूद थे.