28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों का सहयोगी गिरफ्तार

संगठन के लिए करता था वसूली लोहरदगा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माओवादी उग्रवादी नकुल यादव के लिए तीन लाख 57 हजार रुपये लेने आया पेशरार कानी टोली निवासी सबू महतो (पिता स्व दुखराज महतो) को अजय उद्यान के पास से गिरफ्तार किया गया. सबू ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह […]

संगठन के लिए करता था वसूली

लोहरदगा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माओवादी उग्रवादी नकुल यादव के लिए तीन लाख 57 हजार रुपये लेने आया पेशरार कानी टोली निवासी सबू महतो (पिता स्व दुखराज महतो) को अजय उद्यान के पास से गिरफ्तार किया गया. सबू ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह पहली बार पैसा लेने आया था. उसे पार्टी के लोगों ने भेजा था.

एसपी मृत्युंजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति माह में दो बार पैसा ले जाने शहर आता है. थोड़ा विलंब हो जाने के कारण लेवी देने आये लोग पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. सबू उग्रवादियों के लिए कुरियर का काम करता है. पुलिस को सारी बातों को जानकारी है. पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखी हुई है. सबू के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार सबू महतो के पास से 3 लाख 57 हजार रुपये बरामद किया गया. एक-एक हजार के नोटों की तीन गड्डी एवं 57 हजार पांच सौ रुपये के नोट थे.

लोहरदगा थाना में नकूल यादव एवं सबू महतो के खिलाफ कांड संख्या 23/14 धारा 384, 386, 411,120 बी, 17 सीएलए, 16/17/20/40/ यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पत्रकार सम्मेलन में एसपी मृत्युंजय कुमार के अलावे एस डी पीओ एसए रिजवी, डीएसपी कृष्णा कुमार, सदर थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, एसआइ जयप्रकाश, अनिल कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें