Advertisement
भूमि मापी के बाद होगा निर्माण कार्य : मुरली यादव
बंशीधर नगर : बीडीअो सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव ने कुशडंड़ पंचायत के कुशमाहा टोला में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का जांच किया. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण विवादित भूमि में नहीं हो रहा है. यदि किसी को आपत्ति है, तो सरकारी अमीन से भूमि की मापी कराने के बाद ही आंगनबाड़ी केंद्र […]
बंशीधर नगर : बीडीअो सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव ने कुशडंड़ पंचायत के कुशमाहा टोला में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का जांच किया. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण विवादित भूमि में नहीं हो रहा है. यदि किसी को आपत्ति है, तो सरकारी अमीन से भूमि की मापी कराने के बाद ही आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने मेठ को नापी होने तक निर्माण कार्य बंद रखने का निर्देश दिया. ग्रामीण रामकिशुन राम ने बीडीओ को आवेदन देकर बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र की भूमि को अपनी रैयती जमीन बताया था.
आवेदन में श्री राम ने कहा था कि उक्त भूमि को लेकर उनके व गांव के ही नवीजान मियां के साथ विवाद चल रहा था. मुखिया जबरदस्ती उक्त भूमि पर आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण करा रहे हैं. शिकायतकर्ता के आवेदन के आलोक में बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया रविरंजन राम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण गैरमजरूआ जमीन में हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement