Advertisement
अरेया पंचायत होगा पूर्ण साक्षर
किस्को-लोहरदगा : लोक शिक्षा केंद्र अरेया में नवा बिहान साक्षरता समिति की बैठक हुई़ इसमें राज्य संसाधन केंद्र पलामू के निदेशक अतीक जैदी मौजूद थे. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन कठिन है. जब तक इंसान शिक्षित नहीं होगा तब तक उसे अच्छे-बुरे की पहचान नहीं हो पाती है. […]
किस्को-लोहरदगा : लोक शिक्षा केंद्र अरेया में नवा बिहान साक्षरता समिति की बैठक हुई़ इसमें राज्य संसाधन केंद्र पलामू के निदेशक अतीक जैदी मौजूद थे. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन कठिन है. जब तक इंसान शिक्षित नहीं होगा तब तक उसे अच्छे-बुरे की पहचान नहीं हो पाती है.
अरेया पंचायत सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया गया है और इस पंचायत में अब तमाम वो सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो नगरों में हुआ करती है. जब हमारा गांव, पंचायत विकसित होगा तो क्यों नहीं हमलोग भी इसमें अपनी भूमिका अदा करें. हमारी भूमिका होगी कि हमारे पंचायत का एक-एक व्यक्ति साक्षर हो. निरक्षरता को इस पंचायत से खदेड़ देना है और इसमें सहयोग के लिए आपके साथ हर पल तैयार हैं नवा बिहान के लोग. निदेशक ने कहा कि अरेया पंचायत में सुबोध प्रजापति एवं अर्चना देवी दो प्रेरक हैं. यहां लोक शिक्षा केंद्र है और इस लोक शिक्षा केंद्र में पढ़ने-पढ़ाने की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां एक सुसज्जित पुस्तकालय भी है.
जरूरत है आप इन्हें अपनाये और इसका लाभ लें. इस पुनित कार्य में ग्रामवासी भी सहयोग कर सकते हैं. वैसे भी पढ़ने-पढ़ाने की कोई उम्र नहीं होती है. जब जागे तब सवेरा वाली बात है. आपलोग बेहतर तरीके से लोक शिक्षा केंद्र का संचालन करें और इसका लाभ उठायें. पंचायत सचिवालय अरेया में स्थित इस लोक शिक्षा केंद्र में अब कई तरह की गतिविधियां भी आयोजित होंगी और पढ़ने-पढ़ाने का एक माहौल तैयार किया जायेगा. आने वाले कुछ महीनों में अरेया पंचायत को पूर्ण साक्षर पंचायत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है और तमाम लोगों के सहयोग से इस लक्ष्य को हमें हासिल करना है.
मौके पर नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के कार्यक्रम समन्वयक अनुज कुमार उरांव ने कहा कि जब तक लोग साक्षर नहीं होंगे विकास की कल्पना करना बेमानी है. जरूरी है लोगों को साक्षर होना. इस मौके पर पंचायती राज के प्रतिनिधि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण साहू, एसआरसी पलामू के निलेश जैन, शंकर दयाल पाठक, प्रेरक सुबोध प्रजापति, अर्चना देवी, विनोद भगत, पूनम खाखा, बालमुनी कुमारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement