Advertisement
कोयल मंडल डैम का निर्माण शीघ्र
17 मई को सौंपा जायेगा प्रधानमंत्री कार्यालय में संशोधित रिपोर्ट काम पूरा करने में लगभग सात सौ कराेड़ रुपये का आयेगा खर्च बरवाडीह : राज्य व केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद चार दशक से अधूरा बने उत्तरी कोयल मंडल डैम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए पीएमओ के निर्देश पर नई दिल्ली […]
17 मई को सौंपा जायेगा प्रधानमंत्री कार्यालय में संशोधित रिपोर्ट
काम पूरा करने में लगभग सात सौ कराेड़ रुपये का आयेगा खर्च
बरवाडीह : राज्य व केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद चार दशक से अधूरा बने उत्तरी कोयल मंडल डैम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए पीएमओ के निर्देश पर नई दिल्ली से केंद्रीय अभियंताओं के एक दल ने शुक्रवार को डैम स्थल निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग के निदेशक अर्जुन सिंह व जिला सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में टीम ने उत्तरी कोयल डैम का निरीक्षण किया.
टीम ने डैम में गेट लगाने के संबंध में इंजीनियरों के साथ विर्मश किया और डैम परिसर में बनने वाली हाइडल का भी निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार मंडल डैम का निर्माण कार्य पुन: शुरू करवाने हेतु केंद्र सरकार के उपक्रम एक संवेदक कंपनी का निविदा प्राप्त हुआ है. कंपनी ने सभी काम पूरा करने में लगभग सात सौ कराेड़ रुपये का खर्च बताया है. अभियंता दल ने कहा कि संशोधित रिपोर्ट पीएमओ को 17 मई को सौंपा जायेगा.
मई माह के अंतिम सप्ताह या जून माह में मंडल डैम का कार्य शुरू करने हेतु आधारशिला रखे जाने की उम्मीद जतायी. डैम को पूरा करवाने में
चतरा सांसद सुनील सिंह के प्रयास महत्वपूर्ण माना जा रहा है. निरीक्षण में केंद्रीय जल संसाधन निदेशक अर्जुन सिंह, सारबल घोष, एसएस बोनाल, आईएस जगलन, एससी सचदेव, अविनाश सोनी, सहायक अभियंता अफताब आलम समेत पलामू प्रमंडल के जल संसाधन विभाग के अभियंता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement