24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्षीय अरविंद को मदद की आस

चंदवा. प्रखंड के चकला पंचायत अंतर्गत अंबाटांड़ गांव निवासी वीरेंद्र मुंडा व सुमनी देवी का पुत्र अरविंद कुमार रहस्मयी बीमारी से पीड़ित है. उसके सिर आकार से बड़ा हो गया है. यह निरंतर जारी भी है. अरविंद को रहनुमा की तलाश है. इस संबंध में अरविंद की मां सुमनी देवी ने बताया कि जन्म के […]

चंदवा. प्रखंड के चकला पंचायत अंतर्गत अंबाटांड़ गांव निवासी वीरेंद्र मुंडा व सुमनी देवी का पुत्र अरविंद कुमार रहस्मयी बीमारी से पीड़ित है. उसके सिर आकार से बड़ा हो गया है. यह निरंतर जारी भी है. अरविंद को रहनुमा की तलाश है. इस संबंध में अरविंद की मां सुमनी देवी ने बताया कि जन्म के समय ऐसा कुछ नहीं था. जब वह एक वर्ष का हुआ तब से यह रोग है. चिकित्सकों ने ऑपरेशन की बात कही है. माता-पिता का कहना है कि पैसे के अभाव में अरविंद का इलाज नहीं हो पा रहा है. सरकारी मदद के लिये भटक रहे हैं. बीडीओ देवदत्त पाठक ने कहा कि चिकित्सा अनुदान के तहत पीड़ित को मदद की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें