Advertisement
प्यार और सत्य बांटने आये थे यीशु
लातेहार : शहर के पहाड़पुरी स्थित कैथोलिक संत जेवियर चर्च में ईस्टर का पर्व पारंपरिक रूप से मनाया गया. मौके पर मसीही समुदाय के सदस्यों ने विश्वशांति के लिए पाठ किया. फादर सेलेस्टीन डुंगडुंग, फादर तेज कुमार, फादर पत्रिक बारला एवं फादर देवदास के सानिध्य में कई अनुष्ठान आयोजित किये गये. मौके पर फादर सेलेस्टीन […]
लातेहार : शहर के पहाड़पुरी स्थित कैथोलिक संत जेवियर चर्च में ईस्टर का पर्व पारंपरिक रूप से मनाया गया. मौके पर मसीही समुदाय के सदस्यों ने विश्वशांति के लिए पाठ किया. फादर सेलेस्टीन डुंगडुंग, फादर तेज कुमार, फादर पत्रिक बारला एवं फादर देवदास के सानिध्य में कई अनुष्ठान आयोजित किये गये. मौके पर फादर सेलेस्टीन डुंगडुंग ने कहा कि ईसा मसीह के जी उठने की याद में दुनिया भर में इसाई समुदाय के लोग ईस्टर संडे मनाते हैं. आज से दो हजार साल पहले येरुशलम के एक पहाड़ के ऊपर बिना किसी कारण ईसा मसीह को क्रूस (सूली) पर चढ़ा दिया गया था. मगर ईसा मसीह तीसरे दिन अपने कब्र में से जी उठे थे. उन्हीं की स्मृति में ईस्टर का पर्व मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने जी उठने के बाद अपने चेलों के साथ 40 दिन रहकर हजारों लोगों को दर्शन दिये. ईसा मसीह प्रत्येक जाति के लिए या किसी धर्म की स्थापना के लिए नहीं आये बल्कि प्यार और सत्य बांटने के लिए आये थे. ईसा मसीह ने कहा कि परमपिता परमेश्वर में हम सब एक हैं, वो अपने लोगों के लिए एक राजा बनके आये थे. श्री डुंगडुंग ने कहा कि प्रभू यीशू ने हमें दूसरों को क्षमा करने का संदेश दिया. हम विश्वास करते हैं कि समस्त मानव जाति के पापों का उद्धार करने के लिए उन्होंने क्रूस पर अपनी जान दी. ईस्टर के मौके पर अर्द्धरात्रि मोमबत्ती जला कर यीशु के अवतरण का स्वागत किया गया. इस अवसर पर सुलेमान एक्का, प्रभुदास कुजूर, सेलेस्टीन कुजूर, सिस्टर उषा बेक, आशा पूनम खलखो, फ्रासिंसका तिग्गा, फ्लोरा मिंज, लौरेसिया आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement