21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव निर्मित शौचालय का फोटो अपलोड करायें : डीसी

80 प्रतिशत से कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने पदाधिकारियों के साथ शनिवार को हुई बैठक में ओडीएफ की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने फोटो अपलोड कार्य की धीमी […]

80 प्रतिशत से कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने पदाधिकारियों के साथ शनिवार को हुई बैठक में ओडीएफ की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने फोटो अपलोड कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जतायी. उपायुक्त ने सभी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी सह बीडीओ को निर्देश दिया कि वे सोशल मोबिलाइजर से पांच दिन में नव निर्मित शौचालयों का फोटो अपलोड कराना सुनिश्चित करें.
लक्ष्य से 80 प्रतिशत से कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले प्रखंडों में कनीय अभियंता, कोऑर्डिनेटर एवं सोशल मोबिलाइजर पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया. काम में रुचि नहीं लेने वाले कर्मियों को 22 अप्रैल तक का समय देते हुए लक्ष्य प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उनकी संविदा समाप्त करने का निर्देश बीडीओ को दिया. बैठक में डीएफओ डाॅ विजय शंकर दूबे, डीडीसी अनिल कुमार सिंह, डीपीओ निर्मल कुमार झा, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता, जेएसएलपीएस के डीपीएम सचिन कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
फलदार वृक्ष लगाने की दिया निर्देश
एक अन्य बैठक में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने सरयू एक्शन प्लान के अंतर्गत फोकस गांवों में क्रियान्वित कार्य की समीक्षा की. उन्होंने माइनर इरिगेशन के कार्यपालक अभियंता को सोनवार डैम का निर्माण तेजी से कराने का निर्देश दिया. कृषि पदाधिकारी से कहा कि किसानों को प्रशिक्षण दिलाने के साथ फलदार पौधा भी लगवायें जाये. भूमि संरक्षण पदाधिकारी को सिंचाई हेतू छोटे-बड़े तालाब का निर्माण कराने की बात कही. इसके अन्य विभाग के पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें