Advertisement
चालान को लेकर डीटीओ व भाजपा कार्यकर्ता भिड़े
लातेहार : मंगलवार की दोपहर जिला परिवहन पदाधिकारी एफ बारला एवं भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष लाल कौशल नाथ शाहदेव, राकेश कुमार दुबे एवं प्रेमचद पांडेय आदि के बीच कहासुनी होने लगी. जानकारी के अनुसार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शाहदेव का वाहन सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान वाहन चेकिंग अभियान […]
लातेहार : मंगलवार की दोपहर जिला परिवहन पदाधिकारी एफ बारला एवं भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष लाल कौशल नाथ शाहदेव, राकेश कुमार दुबे एवं प्रेमचद पांडेय आदि के बीच कहासुनी होने लगी. जानकारी के अनुसार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शाहदेव का वाहन सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान वाहन चेकिंग अभियान चला रहे जिला परिवहन पदाधिकारी श्री बारला ने श्री शाहदेव पर वाहन को पार्किंग में खड़ा नहीं करने का आरोप लगाते हुए चालान कटवाने की बात कही. श्री शाहदेव ने कहा कि उनका वाहन सड़क पर खड़ा नहीं है, तो फिर चालान क्यों काटा जाये.
आरोप है कि इस पर डीटीओ भड़क गये और उनसे अभद्रता पर उतर आये. बाद में वहां उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन ने मामला को शांत कराया.
मैं ड्यूटी कर रहा था और वह राजनीति : डीटीओ
जिला परिवहन पदाधिकारी एफ बारला ने कहा कि वे अपनी ड्यूटी कर रहे थे और कुछ लोग वहां राजनीति कर रहे थे. उन्होंने सरकारी काम में बाधा पहुंचाया है.
यातायात दुरुस्त करने के लिए अभियान: एसडीएम
एसडीएम वरुण रंजन ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए वाहन चेकिंग एवं पार्किंग अभियान चलाया जा रहा है. आये दिन शहर में दुर्घटनाएं होती हैं, इसका प्रमुख कारण यातायात अव्यस्थित होना है. अनुमंडल कार्यालय परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement