19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण के लिए समर्थन व सहयोग देने का आह्वान

चंदवा़ : स्थानीय पथ निर्माण के विश्रामागार में सोमवार को झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू का वैश्य मोरचा के लोगों ने स्वागत किया. श्री साहू आरक्षण दो, अधिकार दो नारे के साथ 19 मार्च को रांची स्थित बिहार क्लब में आयोजित समाज के 10वें स्थापना दिवस पर जन भागिदारी सुनिश्चित कराने […]

चंदवा़ : स्थानीय पथ निर्माण के विश्रामागार में सोमवार को झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू का वैश्य मोरचा के लोगों ने स्वागत किया. श्री साहू आरक्षण दो, अधिकार दो नारे के साथ 19 मार्च को रांची स्थित बिहार क्लब में आयोजित समाज के 10वें स्थापना दिवस पर जन भागिदारी सुनिश्चित कराने को लेकर दो दिन के अभियान में चंदवा पहुंचे. पिछड़े समुदाय के लोगों से उनके हक व अधिकार को लेकर एकजुट होने का आह्वान किया. प्रेस वार्ता में श्री साहू ने कहा कि संयुक्त बिहार में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त था. झारखंड में इसे घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया गया.
जबकि पूरे झारखंड में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या कुल आबादी का 54 प्रतिशत से भी अधिक है. इसमें केवल वैश्य समाज की आबादी करीब 40 प्रतिशत है. उन्होंने पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय करने का आरोप सरकार पर लगाया. प्रधान महासचिव शंकर प्रसाद गुप्ता, प्रवक्ता सूरजनंदन गुप्ता ने कहा कि संविधान के तहत अन्य राज्यों में पिछड़ा वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है. लेकिन झारखंड में पिछड़े वर्ग के हितों की अनदेखी की जा रही है. अपने अधिकार की मांग को लेकर झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा एक दशक से संघर्षरत है.
महामहिम राज्यपाल को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य पिछड़ा आयोग द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण देने की अनुशंसा कर दी गयी है. ससदीय कार्य मंत्री सरयू राय द्वारा भी उक्त मामला सदन में लाया गया गया था, लेकिन इसे पारित नहीं किया गया. उन्होंने पिछड़े वर्ग के लोगों से समर्थन व सहयोग देने का आह्वन किया. मौके पर मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमशंकर भगत, ईश्वर दयाल, महेंद्र प्रसाद साहू, राम नरेश, रमेश, दिनेश साव, सतीश प्रसाद, रौशन गुप्ता, राजेश, अनिल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें