19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा ने जीएम व डीआरएम का पुतला फूंका

टोरी रेलवे समपार के समीप रोड ओवर ब्रिज बनाने की मांग चंदवा : टोरी रेलवे समपार के समीप रोड ओवर ब्रिज निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर माकपा ने जन सत्याग्रह के अंतिम दिन पूर्व मध्य रेलवे के जीएम व डीआरएम का पुतला फूंका. आंदोलन का नेतृत्व जिला सचिव अयूब खां ने किया. सोमवार की […]

टोरी रेलवे समपार के समीप रोड ओवर ब्रिज बनाने की मांग
चंदवा : टोरी रेलवे समपार के समीप रोड ओवर ब्रिज निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर माकपा ने जन सत्याग्रह के अंतिम दिन पूर्व मध्य रेलवे के जीएम व डीआरएम का पुतला फूंका. आंदोलन का नेतृत्व जिला सचिव अयूब खां ने किया.
सोमवार की दोपहर जुलूस की शक्ल में माकपाई रेलवे क्रासिंग पहुंचे. उस वक्त भी क्रासिंग बंद ही था. रेलवे ट्रैक के बीच पहुंचकर रेल प्रशासन, राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जल्द से जल्द रोड ओवर ब्रिज बनाने की मांग की. पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह ने की व संचालन रसीद मियां ने किया. लोगों ने कहा कि आरओबी को लेकर माकपा ने बिगुल फूंक दिया है.
राज्य व केंद्र सरकार को आम लोगों का कष्ट नहीं दिख रहा. उन्हें सिर्फ अपनी झोली भरने की पड़ी है. पुतला दहन कार्यक्रम तक क्रासिंग बंद ही रहा. मौके पर शोभन उरांव, बैजनाथ ठाकुर, निरंजन ठाकुर, फहमीदा बीवी, लक्ष्मी देवी, मानती देवी, संगीता देवी, बिलोचन मिंज, गोपी गंझू, ननकु मियां, रमजान साई चिस्ती, सुधु उरांव, बादशाह खान, जन्नत खान, सीता देवी, बसमतिया , फुलमनी देवी, उर्मिला देवी, संजू कुमारी, फूलो देवी, बिनोद उरांव, सयुफ खां, बालेश्वर उरांव, नंदलाल ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
माले ने धरना का समर्थन किया
लातेहार : टोरी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर सीपीएम द्वारा आहूत तीन दिवसीय सत्याग्रह का भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने समर्थन किया गया है. माले नेता गोपाल प्रसाद ने बताया कि झारखंड की रघुवर दास सरकार ने जनता की सुविधाओं के लिए कुछ भी नहीं किया. सरकार को जनता की समस्याओं पर संज्ञान ले कर पहल करनी चाहिए, लेकिन झारखंड की इस सरकार में यह संस्कृति नहीं है. उन्होंने टोरी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए केंद्र सरकार पर दवाब बनाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें