Advertisement
घायल गजराज का वन विभाग कर रहा निगरानी
गारू (लातेहार) : पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू पश्चिम वन क्षेत्र के माड़ोमार में घायल गजराज (हाथी) विगत एक सप्ताह से लंगड़ाते हुए भटक रहा है. मगर इसका इलाज अब तक विभाग द्वारा नहीं कराया जा सका है. गारू पश्चिम वन क्षेत्र के माड़ोमार पीएफ के जंगल में वनकर्मी इस घायल हाथी की एक सप्ताह […]
गारू (लातेहार) : पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू पश्चिम वन क्षेत्र के माड़ोमार में घायल गजराज (हाथी) विगत एक सप्ताह से लंगड़ाते हुए भटक रहा है. मगर इसका इलाज अब तक विभाग द्वारा नहीं कराया जा सका है.
गारू पश्चिम वन क्षेत्र के माड़ोमार पीएफ के जंगल में वनकर्मी इस घायल हाथी की एक सप्ताह से निगरानी कर रहे है़ं मगर वनकर्मियों के पास समुचित साधननहीं रहने के कारण ये कुछ भी नहीं कर पा रहे़ इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मकना नर हाथी के पीछे के दाहिने पैर के घुटने के नीचे जख्म है. इससे वह लंगड़ा कर चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार दिन पूर्व ही वन प्रमंडल पदाधिकारी महालिंगम को जानकारी दी गयी है. बावजूद इसके अब तक इसके इलाज का कोई प्रयास नहीं किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement