लातेहार : पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 18 जनवरी को शहर के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया.
पूर्वाभ्यास में तीन विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इनमें राजकीयकृत मध्य विद्यालय बाजार, राजकीयकृत मध्य विद्यालय चंदनडीह एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय शामिल है. कस्तूरबा गांधी की प्रतिभागियों ने नागपुरी गीत प्रस्तुत कर सामुहिक नृत्य किया. मध्य विद्यालय बाजार एवं चंदनडीह की प्रतिभागियों ने रिकार्डिंग नृत्य प्रस्तुत किया. इंटर कार्मस कालेज के प्रतिभागियों ने भी सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया.
पूर्वाभ्यास में चयन समिति के संयोजक आशीष टैगोर, सदस्य प्रमोद प्रसाद सिंह, एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक निरानंद किशोर उपस्थित थे. कार्यक्रम में शिक्षिका मंजू मड़की, उषा बेक, सुशीला लकड़ा आदि उपस्थित थे.