जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी शिकायतें
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उसके निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. नगर पंचायत के डुरूआ के ग्रामीणों ने एक माह से बंद पेयजल आपूर्ति को चालू कराने की मांग की. उपायुक्त ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को तीन दिन में समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.
गारू प्रखंड के कारीटोला निवासी फूलदेव कोरवा ने प्रखंड कर्मी पर इंदिरा आवास के लिये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. उपायुक्त ने कहा कि कार्य में बाधा पहुंचाने वाले कर्मी बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने गारू बीडीओ को मामले की जांच कर आदिम जनजाति एवं कोरवा जैसे पिछड़े लोगों को सरकारी योजना का लाभ देने का निर्देश दिया.
सदर प्रखंड के विशुनपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक केश्वर पांडेय ने पिछले कई वर्षों से बकाया वेतन भुगतान कराने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के इकाई लिपिक को बुलाकर एक सप्ताह के अंदर वेतन का भुगतान कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. गारू प्रखंड के घांसीटोला निवासी राजू नायक ने वर्ष 2012-13 में किये गये जनगणना कार्य की बकाया राशि का भुगतान करने की गुहार लगायी. घांसीटोला के ग्रामीणों द्वारा बिजली आपूर्ति के संबंध में शिकायत किये जाने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया.
बरवाडीह प्रखंड के नावाडीह निवासी सोनी कुमारी ने कस्तूरबा एवं आधा दर्जन अन्य बच्चों ने गुरुकूल में नामांकन कराने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने सभी छात्रों की सूची बनाकर अगले सत्र में नामांकन कराने का निर्देश डीएसइ को दिया.