Advertisement
हिंडालको के पांच गार्ड को अगवा कर पीटा, विरोध में सड़क जाम
स्कार्पियो से उठा ले गये, दो घंटे बाद मारपीट कर छोड़ दिया तीन को रिम्स रेफर किया गया बालूमाथ : मगध कोलियरी से कोयला लेकर आ रहे ट्रकों को रोके जाने के विवाद को लेकर सेरेगाड़ा के सात-आठ युवकों ने हिंडालको कंपनी के पांच गार्ड को अगवा कर मारपीट की. इसके चमातु गांव के दर्जनों […]
स्कार्पियो से उठा ले गये, दो घंटे बाद मारपीट कर छोड़ दिया
तीन को रिम्स रेफर किया गया
बालूमाथ : मगध कोलियरी से कोयला लेकर आ रहे ट्रकों को रोके जाने के विवाद को लेकर सेरेगाड़ा के सात-आठ युवकों ने हिंडालको कंपनी के पांच गार्ड को अगवा कर मारपीट की. इसके चमातु गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बालूमाथ–टंडवा मुख्य पथ जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, एसआइ विनोद झा व हंसदेव पाहन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर जाम को हटवाया.
ग्रामीणों ने जाम हटाने के बाद बालूमाथ थाना पहुंचकर एक आवदेन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. आवेदन में कहा गया है कि हिंडालको कंपनी द्वारा रखे गये गार्ड नरेंद्र साव, सुरेंद्र उरांव, देवनारायण उरांव, मुराली गंझू, एवं देवलाल गंझू सभी ग्राम आरा एक जगह पर अलाव ताप रहे थे, तभी सेरेगाड़ा के मो कल्लू, मो मोजम्मिल समेत सात–आठ युवक स्कॉर्पियो से आये. उन्होंने सभी गार्ड के साथ मारपीट करते हुए उन्हें गाड़ी में बैठा लिया और कहीं ले गये. उनकी जमकर पिटाई करने के बाद सभी को छोड़ दिया गया.
इसकी सूचना सभी पीड़ितों ने आरा के ग्रामीणों को दी. जहां ग्रामीण सभी घायलों को बालूमाथ अस्पताल ले गये. प्राथमिक इलाज के बाद नरेंद्र साव, देवनारायण साव एवं देवलाल गंझू की स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि मगध कोलियरी से हिंडालको कंपनी के कोयले की ढुलाई की जा रही है. इसमें कुछ निजी जमीन पर से ट्रकों को गुजरना पड़ता है जिसके एवज में हिंडालको कंपनी से तीन रुपये प्रतिटन लिया जाता है. इसी बीच उसी रास्ते से दूसरी कंपनी का कोयला ढुलाई किया जा रहा था जिसे ग्रामीणों ने रोकना चाहा. इसी बात पर गार्डों की पिटाई की गयी.
इधर, सेरेगाड़ा निवासी मो मोजम्मिल व मो कल्लू ने कहा कि इस घटना से हमलोगों का कोई लेना देना नहीं है. हमलोगों को एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि मारपीट की घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement