Advertisement
बंगलुरू गये मजदूर की संदेहास्पद मौत
मनिका : प्रखंड के नामुदाग गांव के मुनारिक भुईयां (45) की मौत इलाज के दौरान लातेहार सदर अस्पताल में हो गयी. उसे रात्रि एक बजे अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सुबह साढ़े आठ बजे उसकी मौत हो गयी. शव मंगलवार को उसके घर लाया गया. मृतक की पत्नी चमेली देवी […]
मनिका : प्रखंड के नामुदाग गांव के मुनारिक भुईयां (45) की मौत इलाज के दौरान लातेहार सदर अस्पताल में हो गयी. उसे रात्रि एक बजे अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सुबह साढ़े आठ बजे उसकी मौत हो गयी. शव मंगलवार को उसके घर लाया गया. मृतक की पत्नी चमेली देवी ने बताया कि रजहारा पलामू के विशेष भुईयां के साथ वह काम करने बंगलुरू गया था.
उसके साथ बंगलुरू से आये युवक बोद्धा ने बताया कि अचानक उसकी तबीयत बंगलुरू में खराब हो गयी थी. वहां इलाज कराने के बाद उसे ट्रेन से अपने साथ ला रहा था. रास्ते में तबीयत अधिक खराब होने पर लातेहार स्टेशन पर पहुंच कर उसे रात्रि में ही सदर अस्पताल ले गया व परिजनों को सूचना दी. मुनारिक भुईयां के सिर पर टांका लगा हुआ था. इससे परिजनों को आशंका है कि उसकी मौत सिर पर चोट लगने से हुई है.
बोद्धा ने कहा कि सिर में टांका किस कारण लगाया गया है इसकी जानकारी उसे नहीं है. सूचना पाकर उप प्रमुख उमेंश यादव मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने हर संभव मदद की बात कही. मुनारिक अपने पीछे पांच छोटे-छोटे बच्चे अजय (12), उषा( 8), सीमा (5), रोहित (3) व कुंदन दो वर्ष को छोड़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement