22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

76 बंद समर्थक गिरफ्तार

चंदवा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में आदिवासी संघर्ष मोरचा के आह्वान पर आहूत एक दिनी बंद के दौरान प्रखंड में जनजीवन सामान्य रहा. प्रतिदिन की तरह यात्री बस व मालवाहक ट्रके चलते रहे. शहर में करीब सभी दुकाने पूर्ववत खुली रही. इस दौरान बीडीओ देवदत पाठक व पुलिस निरीक्षक सह […]

चंदवा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में आदिवासी संघर्ष मोरचा के आह्वान पर आहूत एक दिनी बंद के दौरान प्रखंड में जनजीवन सामान्य रहा. प्रतिदिन की तरह यात्री बस व मालवाहक ट्रके चलते रहे. शहर में करीब सभी दुकाने पूर्ववत खुली रही. इस दौरान बीडीओ देवदत पाठक व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय पूरे प्रखंड में मुस्तैद दिखे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. किसी भी परिस्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर थी. इसका नेतृत्व एसडीओ वरुण रंजन कर रहे थे. शुक्रवार की दोपहर बरवाडीह-बरकाकाना रेल खंड स्थित चेतर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम करने की सूचना भी आयी. तत्काल बीडीओ श्री पाठक व थाना प्रभारी श्री पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल चेतर स्टेशन पहुंचे.
हालांकि यहां स्थिति सामान्य दिखी. इसके बाद इंदिरा गांधी चौक के समीप ही दर्जनों बंद समर्थक आ जुटे. वे राज्य सरकार के विरोध व सीएनटी व एसपीटी में संशोधन वापस लेने संबंधी नारे लगा रहे थे. करीब 20 मिनट के बाद पुलिस निरीक्षक श्री पांडेय यहां पहुंचे. लोगों को गिरफ्तार कर अस्थायी जेल कैंप ले गये. सर्तकता की दृष्टि से पूरे बंद की वीडियाग्राफी करायी जा रही थी. गिरफ्तार होनेवालों में शीतमोहन मुंडा, गंगाधर लाल भगत, हरि भगत, सेरेश कुमार, सुमन सुनील सोरेंग, सुचित्रा गुड़िया, धवल कुजूर, सुरेंद्र उरांव, सुनीता कुजूर, फुलचंद गंझू समेत 76 महिला-पुरुष शामिल थे. खबर लिखे जाने तक कही से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. देर शाम सभी गिरफ्तार लोगों को छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें