Advertisement
अधूरे स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण जल्द पूरा करें
जिले में कुल 36 स्वास्थ्य केंद्रों के भवन हैं अधूरे 15 तक जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले में अधूरे स्वास्थ्य केंद्र भवनों को पूरा करने का निर्देश दिया है. अपने कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने चिकित्सीय कार्य […]
जिले में कुल 36 स्वास्थ्य केंद्रों के भवन हैं अधूरे
15 तक जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले में अधूरे स्वास्थ्य केंद्र भवनों को पूरा करने का निर्देश दिया है. अपने कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने चिकित्सीय कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के कुल 36 स्वास्थ्य केंद्र भवन अधूरे पड़े हैं.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने इन भवनों का भौतिक सत्यापन करा कर 15 नवंबर तक जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अधूरे पड़े भवनों की जांच के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक टीम का भी गठन किया गया.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने 20 नवंबर तक अधूरे पड़े भवनों को पूरा करने का निर्देश भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ आरपी सिंह, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रह्लाद कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement